Daily Current Affairs 28 May , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 28 May , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free
- किस लेखिका के हिंदी उपन्यास “रेत समाधि” के अंग्रेजी अनुवादित “टॉम्ब ऑफ सैंड” अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2022 से सम्मानित होने वाली हिंदी भाषा की पहली कृति बनी ? गीतांजलि श्री,उत्तर प्रदेश
* उपन्यास का अंग्रेजी में अनुवाद डेजी रॉकवेल हैं।
* अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला किसी भी भारतीय भाषा से अनुवादित यह पहला उपन्यास है।
* इस पुरस्कार के अंतर्गत विजेताओं को 50 हजार पाउंड धनराशि दी जाती है जिसे लेखक और अनुवादक के बीच विभाजित किया जाता है।इस पुरस्कार के लिए चयनित अन्य उपन्यासकारों और अनुवादकों को 2,500 पाउंड की धनराशि दी जाती है। - बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के माउन्ट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ? पियाली बसाक,पश्चिम बंगाल
- देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? नयी दिल्ली
- देश के पहले लैवेंडर महोत्सव 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? जम्मू कश्मीर
* अरोमा मिशन-2 के तहत इस महोत्सव को भद्रवाह में आयोजित किया गया। - भारतीय नौसेना ने कहाँ ‘सीकिंग 42 B’ हेलीकॉप्टर से पहली स्वदेशी रूप से विकसित नौसेनिक एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया ? ओडिशा
- 10 वर्षों में विश्व व्यापार संगठन समिति की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय कौन बने ? अनवर हुसैन शेख
- राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सामुदायिक वन अधिकारों को मान्यता देने वाला ओडिशा के बाद देश का दूसरा राज्य कौन बना ? छत्तीसगढ़
- हाल ही में जीडीपी अनुमान से संबंधित Ecowrap रिपोर्ट किसके द्वारा जारी किया गया ? भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
- किस राज्य में सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अब राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री होंगे ? पश्चिम बंगाल
- आईसीटीएम (आईसीडी कंटेनर ट्रैकिंग मापांक) का उपयोग करके कंटेनर को ट्रैक करने के लिए “निगाह” परियोजना कहाँ शुरू किया गया ? गुरुग्राम
Q2669.देश में पहली बार राष्ट्रीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? (C) केरल
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) दिल्ली
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2670.2023 में पांचवा क्वाड शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित होगा ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) जापान
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 27 May,2022 in Hindi