You are currently viewing Daily Current Affairs 28 Nov, 2023

Daily Current Affairs 28 Nov, 2023

Daily Current Affairs 28 Nov, 2023

Daily Current Affairs 28 Nov, 2023


Daily Current Affairs 27 Nov, 2023


  1. उपन्यास ‘प्रॉफेट सॉन्ग ‘ के लिए किन्हें बुकर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया ? पॉल लिंच, आयरलैंड
    * लिंच ने लंदन में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन’ को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया।
  2. सीनियर राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 2023 महिला खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र (15 वर्ष) की दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी ? अनाहत सिंह
    * वर्ष 2000 में 14 साल की उम्र में यह खिताब जीतने वाली पहली महिला जोशना चिनप्पा थी ।
    * तमिलनाडु के वेलेवन सेंथिलकुमार ने पुरुष वर्ग में सीनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2023 जीता ।
  3. नवंबर 2023 में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ या ‘ग्रांड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ पाकिस्तान’ से सम्मानित होनेवाले चौथे भारतीय कौन बने ? डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन (दाऊदी बोहरा पंथ के चीफ)
    * ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से 1990 में सम्मानित होने वाले पहले भारतीय मोरारजी देसाई थे। 1998 में अभिनेता दिलीप कुमार को कला और संस्कृति के क्षेत्र में यह पुरस्कार प्रदान किया गया तथा साल 2020 में कश्मीरी अलगाववादी नेता अली गिलानी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
  4. 24 नवंबर 2023 को भारत ने किस संघ के साथ सेमीकंडक्टर ईको सिस्टम स्थापित करने के लिए समझौता किया ? यूरोपीय संघ (ईयू)
  5. निष्पक्ष मूल्यांकन प्रणाली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने परख एनसीईआरटी नई दिल्ली की प्रमुख अध्यक्ष प्रोफेसर इंद्राणी भादुड़ी तथा केंद्र सरकार की विद्यांजली स्कीम के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी शिक्षा अभियान “प्रोजेक्ट विद्यासागर” की शुरुआत कहाँ से की ? पटना
  6. 23 नवंबर 2023 को मथुरा में किनके 525वें जन्मोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 525 रूपये का सिक्का जारी किया ? मीराबाई * इनका जन्म 1498 ई॰ में पाली के कुड़की गांव,राजस्थान में रतन सिंह के घर हुआ।
  7. नवंबर 2023 में किस क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों पर प्रतिबन्ध लगाया ? अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC), दुबई
  8. किस संस्थान की CREST इकाई ने इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर पर भारत का पहला सूचना मंच विकसित किया ? आईआईटी मद्रास
  9. संविधान दिवस कब मनाया जाता है ? 26 नवंबर
  10. क्रिस्टोफर लक्सन किस देश के नए प्रधानमंत्री बने ? न्यूजीलैंड

Q.3102.दुनिया के पहले 3D – मुद्रित मंदिर का अनावरण कहाँ हुआ ? तेलंगाना

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3103.अंडर – 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन कहाँ होगा ?

(A) दक्षिण अफ्रीका (B) भारत (C) ऑस्ट्रेलिया (D) न्यूजीलैंड




Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply