Daily Current Affairs 29 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 29 July, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 29 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 29 July, 2021 in Hindi
- देश का छठा खेल विश्वविद्यालय कहाँ बनेगा ? बिहार
* बिहार का यह पहला खेल विश्वविद्यालय राजगीर में बनेगा। * इससे पहले गुजरात,तामिलनाडु,राजस्थान,असम और पंजाब में इस तरह के विश्वविद्यालय चल रहे हैं। - एक करोड़ लोगों को कोवीड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? महाराष्ट्र
- यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में किस राज्य स्थित हड़प्पाकालीन शहर ‘धौलावीरा’ को भारत के 40 वें स्थल के रूप में शामिल किया गया ? गुजरात
* भारत के 39 वें स्थल के रूप में काकतीय रुद्रेश्वर (रामप्पा मंदिर) मंदिर,तेलंगाना को विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है । - ओलम्पिक 2020 में पहली बार शामिल सर्फिंग के पहले पुरुष/महिला चैम्पियन कौन बने ? इटालो फेरिरा,ब्राजील और कारिसा मूर,अमेरिका
- टीम ड्रेसेज का ख़िताब जीत सात घुड़सवारी ओलम्पिक में स्वर्ण जीतनेवाली पहली राइडर कौन बनी ? इसाबेल बर्थ,जर्मनी
- किस राज्य की पुलिस ने लड़कियों/महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘स्पेशल 40’ दस्ते का गठन किया ? मध्य प्रदेश
* झुग्गी बस्तियों में कम उम्र की लड़कियों को यौन अपराधियों से बचाने और महिलाओं के खिलाफ अन्य वारदातों की रोकथाम के लिए इंदौर पुलिस ने यह दस्ता गठित किया। - कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री कौन बने ? बासवराज बोम्मई
- दिल्ली पुलिस का आयुक्त किन्हें नियुक्त किया गया ? राकेश अस्थाना
- कहाँ आयोजित नौसैन्य अभ्यास ‘कटलैस एक्सप्रेस-2021’ में भारतीय नौसेना जहाज तलवार ने भाग लिया ? अफ्रीका का पूर्वी तट
- बुकर पुरस्कार के लिए नामित ‘चाइना रूम’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? संजीव सहोटा
Q 2109.हाल ही में किस राज्य स्थित कुनरिया गाँव ने अनूठी बालिका पंचयात बनाने के लिए चुनाव आयोजित कराया ? (A) गुजरात
(A) गुजरात (B) राजस्थान (C) उत्तर प्रदेश (D) केरल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
(Q 1 से 2112 फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q 2113.ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना का शुभारंभ होने के बाद पूरे शहर के हर नल से 24 घंटा स्वच्छ पीने का जल की व्यवस्था करने वाला देश का पहला शहर कौन बना ?
(A) बनारस (B) पटना (C) इंदौर (D) पूरी
Daily Current Affairs 28 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 27 July, 2021 in Hindi