Daily Current Affairs 29 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 29 June, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 29 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 29 June, 2021 in Hindi
- क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में डेब्यू करनेवाली सबसे युवा (17 साल 5 महीना) भारतीय खिलाड़ी कौन बनी ? शेफाली बर्मा
* सभी प्रारूपों में पदार्पण करने वाली सबसे युवा क्रिकटरों की विश्व सूची में शेफाली बर्मा पांचवें स्थान पर है जिसमें अफगानिस्तान के मुजीब (17 साल और 02 महीना 18 दिन) शीर्ष पर हैं। - पेरिस में आयोजित तीरंदाजी वर्ल्ड कप 2021 में किस महिला तीरंदाज ने एक ही दिन में तीन स्वर्ण पदक जीता ? दीपिका कुमारी
* इन्होंने महिला रिकर्व टीम स्पर्धा,मिक्सड डबल्स और व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में ये स्वर्ण जीता। - 22 साल तक वन डे खेलने वाली इतिहास की पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी ? मिताली राज
- * भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर (22 साल 3 महीना) के बाद 22 साल तक वन डे खेलने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बनी।
- स्टायरियन ग्रां प्री 2021 का खिताब लुइस हैमिल्टन को हराकर किसने जीता ? मैक्स वर्सतापैन
- 01 जुलाई, 2021 को कौन हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगें ? न्यायमूर्ति श्री रवि विजयकुमार मलीमथ
- 41 साल बाद पुडुचेरी में किस महिला को कैबिनेट में शामिल किया गया ? चन्द्रिका प्रियंगा
* पुडुचेरी में 41 साल पहले 1980-83 तक शिक्षा मंत्री दिवंगत रेणुका अप्पादुरई मंत्री बनने वाली महिला नेता थी। - पानी और चारे की उपलब्धताओं को समृद्ध करने के लिए पहली बार लिडार ( Light Detection & Ranging ) तकनीक द्वारा देश के कितने राज्यों में वनों का सर्वेक्षण किया जाएगा ? 10 (दस ) * बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र ,गोवा,असम, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा।
- भारत में ट्विटर के किस नवनियुक्त शिकायत अधिकारी ने इस्तीफा दिया ? धर्मेंद्र चतुर
- अनोमेलिज इन लॉ एंड जस्टिस पुस्तक के लेखक कौन हैं ? जस्टिस आर वी रवींद्रन
- किस मेट्रो को मेट्रो जापान का आउटस्टैंडिंग सिविल इंजीनियरिंग अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ? दिल्ली मेट्रो
Q2023.रैबीज मुक्त होनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? (B) गोवा
(A) केरल (B) गोवा (C) गुजरात (D) असम
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
(Q 1 से 2027 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q2028. सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोलूशन्स नेटवर्क द्वारा जारी सतत विकास रिपोर्ट 2021 के छठे संस्करण में भारत का 165 देशों में क्या स्थान है ?
(A) 115 (B) 117 (C) 120 (D) 125
Daily Current Affairs 28 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 27 June, 2021 in Hindi