Daily Current Affairs 29 May , 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 29 May , 2023 in Hindi
- पंचायत स्तर तक के मौसम की सटीक जानकारी के लिए मोबाइल एप विकसित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? बिहार
* बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा विकसित “बिहार मौसम एप” को 28 मई, 2023 को लांच किया गया। - चीन के शटलर वेंग होंग येंग को हराकर मलेशिया मास्टर्स 2023 पुरुष एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ? एचएस प्रणय
* पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के बाद प्रणय ओवरऑल यह खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय बने। - किस देश में वैज्ञानिकों ने भेड़िया-कुत्ते संकरण (Hybridization) की पहली बार आनुवंशिक पहचान की खोज की ? भारत
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 28 मई 2023 को किस पश्चिमी अफ्रीकी देश की यात्रा पर जानेवाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री बने ? नाइजीरिया
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग बैठक कहाँ आयोजित हुई ? नई दिल्ली
- आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, फ्रेंच डवलेपमेंट एजेंसी और यूरोपीय संघ के सहयोग से शहरी बस्तियों पर जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक प्रभावों को प्रदर्शित करने वाले शहरी जलवायु फिल्म महोत्सव का आयोजन 3 जून,2023 से कहाँ होगा ? न्यू टाउन,कोलकाता
* पहला शहरी जलवायु फिल्म महोत्सव 24 मार्च,2023 को नई दिल्ली में आयोजित हुआ था। इसके बाद यह महोत्सव मुंबई में आयोजित किया गया था। - ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कहाँ अपना 5वां महावाणिज्यदूत दूतावास स्थापित करने की घोषणा की ? बेंगलुरु
- अबू धाबी के यास आईलैंड पर आयोजित 23वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) 2023 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड किसे मिला ? आर माधवन (फिल्म-रॉकटरी: द नंबी इफेक्ट )
- भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमान द्वारा 22 से 25 मई 2023 तक ‘सुदर्शन शक्ति 2023’ युद्धाभ्यास कहाँ आयोजित किया गया ? राजस्थान और पंजाब
* दिसंबर 2022 में “सुदर्शन प्रहार” सैन्य अभ्यास राजस्थान में आयोजित हुआ था। - राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है ? 28 मई
Q 2970.75 साल बाद नए संसद भवन में स्थापित किये गए “सेंगोल (राजदंड)” का इस्तेमाल 8वीं शताब्दी में किस साम्राज्य के द्वारा सत्ता हस्तांतरण के दौरान किया जाता था ? (A) चोल
(A) चोल (B) पल्लव (C) राष्ट्रकूट (D) चालुक्य
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2971.देश का पहला राष्ट्रीय बांध सुरक्षा केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
(A) संबलपुर (B) बिलासपुर (C) नवागाम (D) जयपुर
Daily Current Affairs 23 May , 2023 in Hindi