Daily Current Affairs 29 Nov, 2023
Daily Current Affairs 29 Nov, 2023
Daily Current Affairs 28 Nov, 2023
- 47 साल बाद पहली बार डेविस कप खिताब किस देश ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता ? इटली
- ISSF विश्व कप के फाइनल के इतिहास में पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भारत का पहला पदक (कांस्य ) किस खिलाड़ी ने जीता ? अनीश भानवाला
- बीबीसी द्वारा जारी की गयी ‘ बीबीसी -100 वीमेंस लिस्ट ‘ 2023 में कितने भारतीय महिला को शामिल किया गया ? 4 ( दीया मिर्जा , आरती कुमार राव, जेसटुनमा तेनजिन पाल्मो और हरमनप्रीत कौर )
- नवंबर 2023 में ‘ वैश्विक पेशेवर लेखाकार सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया ? गांधीनगर, गुजरात
- किस राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर पर ‘ हॉट कुक्ड मील योजना ‘ शुरू किया ? उत्तर प्रदेश
- भारत के पहले साउंडिंग राकेट लॉन्च की हीरक जयंती (60 वें वर्ष) कहाँ मनायी गयी ? केरल
- नवंबर 2023 में ‘ लश्कर – ए – तैयबा ‘ को किस देश ने आतंकी संगठन घोषित किया ? इजराइल
- आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए किस पहल की शुरुआत की गयी ? अग्नि ( आयुर्वेद ज्ञान नैपुण्य पहल )
- अस्पतालों और ब्लड बैंकों के लिए लॉन्च किए गए भारत के पहले ऑन – डिमांड ब्लड लॉजिस्टिक प्लेटफार्म का नाम क्या है ? ब्लड प्लस
- मेरियम -वेबस्टर ने डिक्शनरी ने किस शब्द को 2023 के लिए वर्ड ऑफ द इयर घोषित किया ? ऑथेंटिक (प्रामाणिक )
Q.3103.अंडर – 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन कहाँ होगा ? दक्षिण अफ्रीका
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3104 . ‘वेस्टर्न लेन’ के उपन्यासकार कौन हैं ?
(A) पॉल लिंच (B) पॉल हार्डिंग (C) चेतना मारू (D) सारा बर्नस्टीन