Daily Current Affairs 30 Dec, 2023
Daily Current Affairs 30 Dec, 2023
Daily Current Affairs 27 Dec, 2023
- अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया ? अयोध्या धाम
- अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रखा गया ? महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम
- किस अंतरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी की कक्षा में आने वाले गॉड ऑफ कैओस क्षुद्रग्रह एपोफिस का अध्ययन करने के लिए ओसिरिस – एपेक्स मिशन को पुनः लॉन्च किया ? नासा
- व्यापार कूटनीति और वैश्विक आर्थिक संबंधों में उत्कृष्ट योगदान के लिए किन्हें “मैन ऑफ द ईयर-2023” पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? श्री एल पी हेमंत के श्रीनिवासुलु
* ये लैटिन अमेरिका और कैरेबियन व्यापार परिषद के नव नियुक्त निदेशक हैं। - केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सीआईएसएफ ) की पहली महिला प्रमुख कौन बनी ? नीना सिंह
- कोलोराडो के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए अयोग्य घोषित करने वाला दूसरा अमेरिकी राज्य कौन बना ? मेन
- जमीनी स्तर पर लोगों की जरूरतों को समझने और संबोधित करने के उद्देश्य से किस राज्य ने प्रजा पालन कार्यक्रम शुरू किया ? तेलंगाना
- भारत का पहला पनडुब्बी पर्यटन कहाँ शुरू किया जायगा ? द्वारका , गुजरात
- आठवीं हिंद महासागर संगोष्ठी 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? बैंकॉक, थाईलैंड
- “ बाबरी मस्जिद राम मंदिर डायलेमा – एन एसिड टेस्ट फॉर इंडियाज कॉंस्टीट्यूशन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? माधव गोडबोले
Q.3127. किस देश ने लाल सागर में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री व्यापार पर उपद्रवियों के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए “ऑपरेशन प्रॉस्पर्टी गार्जियन” शुरू करने की घोषणा की ? (C) अमेरिका
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3128 . 19 जनवरी, 2024 से छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन कहाँ होगा ?
(A) महाराष्ट्र (B) कर्नाटक (C) केरल (D) तमिलनाडु