Daily Current Affairs 30 June, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 30 June, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- एकनाथ शिंदे किस राज्य के मुख्यमंत्री नियुक्त हुए ? महाराष्ट्र
* देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री बने। - मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर किन्हें नियुक्त किया गया ? विवेक फनसालकर
- दुनिया का सबसे बड़ा इनोवेशन कैंपस टी-हब द्वारा कहाँ शुरू किया गया ? हैदराबाद
* टी-हब द्वारा अगले पांच वर्षों में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये कम से कम 20 हजार स्टार्टअप को सपोर्ट करना है। - भारत सरकार ने प्रतिष्ठित मेघदूत अवार्ड 2021 से किन्हें सम्मानित किया गया ? प्रेमलाल
* हिमाचल प्रदेश में 9 हजार फीट की ऊंचाई वाले दुर्गम इलाके में डाक पहुँचाने के लिए इन्हें सम्मानित किया गया। - डेयरी और पशुपालन मंत्रालय द्वारा कहाँ ‘वन हेल्थ पायलट प्रोजेक्ट’ लांच किया गया ? बेंगलुरु
- किस राज्य सरकार ने तीर्थ यात्रियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए “काशी यात्रा” योजना शुरू की ? कर्नाटक
* इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर की तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को 5,000 रुपये की नकद सहायता दी जाएगी। - राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया गया ? 29 जून
* वर्ष 2022 का विषय ‘सतत विकास के लिए डेटा’ है। - पहली बार अमेरिका ने किस देश के ‘अर्नहेम स्पेस सेंटर’ से अपना पहला व्यावसायिक रॉकेट लांच किया ? ऑस्ट्रेलिया
- फिलीपींस का राष्ट्रपति किन्हें नियुक्त किया गया ? फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर
- द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ जॉर्ज फर्नांडिस पुस्तक के लेखक कौन हैं ? राहुल रामगुंडन
Q 2701.संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ?(C) पुर्तगाल
(A) मॉरीशस
(B) केन्या
(C) पुर्तगाल
(D) मालदीव
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2702.राज्य स्तर पर एल रूट सर्वर स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
(A) असम
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 29 June,2022 in Hindi