Daily Current Affairs 30 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 30 March , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- भारत में नेपाल का राजदूत किन्हें नियुक्त किया गया ? शंकर प्रसाद शर्मा
- भारतीय नौसेना द्वारा ‘प्रस्थान’ नामक अपतटीय सुरक्षा अभ्यास का आयोजन कहाँ किया गया ? मुंबई
- किस राज्य सरकार द्वारा घर-घर राशन वितरण योजना शुरू करने की घोषणा की गयी ? पंजाब
- देश की पहली एल्युमिनियम बॉडी वाली हल्की ट्रेन का उद्घाटन कहाँ किया गया ? कोलकाता
- प्रधानमंत्री संग्रहालय का निर्माण कहाँ किया जा रहा ? दिल्ली
- पहली बार राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2022 का पहला चरण कहाँ आयोजित हुआ ? राजामहेंद्रवरम, आंध्र प्रदेश
* दूसरा चरण वारंगल,तेलंगाना में आयोजित होगा - हाल ही में जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2022 में देश में सबसे अधिक 13960 ओडीएफ प्लस गाँव वाला राज्य कौन बना ? तेलंगाना
- बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड के तीसरे संस्करण से किन्हें सम्मानित किया गया ? मीराबाई चानू
- ऑस्कर अवार्ड्स 2022 में बेस्ट विजुअल इफेक्ट की कैटेगरी का अवार्ड किस भारतीय मूल के व्यक्ति की कंपनी ड्यून ने जीता ? नमित मल्होत्रा
- रॉबर्ट अबेला किस देश के प्रधानमंत्री बने ? माल्टा
Q 2608.रिजर्व बैंक इनोवेशन हब का उद्घाटन कहाँ किया गया ?(D) बेंगलुरु
(A) हैदराबाद (B) दिल्ली (C) मुंबई (D) बेंगलुरु
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2614.भारत सरकार ने ‘फ्लीट मोड’ में 2023 तक कितने न्यूक्लियर रिएक्टर का निर्माण करने की घोषणा की ?
(A) 5 (B) 7 (C) 9 (D) 10
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 29 March, 2022 in Hindi