Daily Current Affairs 30 May , 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 30 May , 2023 in Hindi
- रेचेप तैय्यप एर्दोगन पुनः किस देश के राष्ट्रपति नियुक्त किये गए ? तुर्कीये
- बॉम्बे हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश किन्हें नियुक्त किया गया ? रमेश देवकीनंदन धनुका
- विश्व स्वास्थ्य सभा ने किस भारतीय को पुनः 2024-27 के लिए डब्ल्यूएचओ के बाहरी लेखा परीक्षक के रूप में चुना ? गिरीश चंद्र मुर्मू ,ओडिशा
- गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 का खिताब पांचवीं बार किसने जीता ? चेन्नई सुपर किंग्स
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 29 मई,2023 को पहली बार स्वदेशी रूप से विकसित रुबिडियम परमाणु घड़ी से लैस दूसरी पीढ़ी के नेविगेशन उपग्रह एनवीएस-01 को जीएसएलवी – एफ 12 के जरिए कहाँ से सफलतापूर्वक लांच किया ? श्रीहरिकोटा,आंध्र प्रदेश
- सुपर प्रेशर बैलून इमेजिंग टेलीस्कोप (SuperBIT) विज्ञान मिशन को ले जाने वाला सुपर प्रेशर बैलून दक्षिणी गोलार्ध के मध्य अक्षांश पर तैरते हुए दो पूर्ण चक्कर लगानेवाला किस अंतरिक्ष एजेंसी का पहला विज्ञान मिशन बना ? नासा
* सुपरबिट टेलीस्कोप का उद्देश्य आकाशगंगा समूहों के चारों ओर डार्क मैटर को मैप करने के साथ आकाशगंगाओं की छवियों को कैप्चर करना है। - किस अंतरिक्ष एजेंसी ने 25 मई 2023 को पृथ्वी के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उठने वाले तूफानों का अध्ययन करने के लिए ‘ट्रॉपिक्स मिशन’ के तहत ‘थ्रीयू क्यूब सैटेलाइट’ को माहिया,न्यूजीलैंड से लॉन्च किया ? नासा
* ट्रॉपिक्स – टाइम रिजॉल्ड ऑब्जर्वेशन ऑफ प्रिसिपिटेशन स्ट्रक्चर एंड स्टॉर्म इंटेनसिटी विद ए कान्सटिलेशन ऑफ स्मालसेट। - किस ब्रिटिश भारतीय राजकुमारी के 19वीं सदी के घर को लंदन में स्मारक ब्लू प्लाक (पट्टिका) से सम्मानित किया जाएगा ? सोफिया दिलीप सिंह
* सिख साम्राज्य के अंतिम महाराजा दिलीप सिंह की बेटी थी।
* 2022 में भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर, दादाभाई नौरोजी के लन्दन स्थित घर को ब्लू प्लाक (पट्टिका) से सम्मानित किया गया था। - फिल्म एनाटॉमी ऑफ ए फॉल के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का शीर्ष पुरस्कार पाल्मे डी’ओर जीतने वाली तीसरी महिला निर्देशक कौन बनी ? जस्टिन ट्रायट,फ्रांस
- संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ? 29 मई
Q 2971.देश का पहला राष्ट्रीय बांध सुरक्षा केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ? (D) जयपुर
(A) संबलपुर (B) बिलासपुर (C) नवागाम (D) जयपुर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2972.पंचायत स्तर तक के मौसम की सटीक जानकारी के लिए मोबाइल एप विकसित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
(A) उत्तराखंड (B) बिहार (C) कर्नाटक (D) मध्य प्रदेश
Daily Current Affairs 29 May , 2023 in Hindi