Daily Current Affairs 30 November, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 30 November, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- चेक गणराज्य के नए प्रधानमंत्री कौन बने ? पेट्र फियाला
- 52 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहला सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किन्हें दिया गया ? मार्टिन स्कोर्सेस (अमेरिका) और इस्टवान स्जावो (हंगरी)
- 52 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ICFT यूनेस्को गांधी अवार्ड से किन्हें सम्मानित किया गया गया ? महामत सालेह हारों (चाड फिल्म – लिंगुई,द सेक्रेड बांड्स)
- महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शासन खत्म होने के साथ ही 400 साल बाद कौन देश ब्रिटेन से अलग होकर 55वां पूर्ण गणतंत्र देश बना ? बारबाडोस * इसकी राजधानी ब्रिजटाउन है।
- किन देशों के प्रमुख समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के बीच पहला कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन केंद्रित ऑपरेशन दक्षिण अरब सागर में आयोजित हुआ ? भारत,श्रीलंका और मालदीव
- किस बैंक ने पुनर्नवीनीकरण पीवीसी प्लास्टिक से बना देश का पहला क्रेडिट कार्ड लांच किया ? HSBC इंडिया
- नीति आयोग द्वारा जारी पहले बहुआयामी गरीबी सूचकांक में पूरे देश में शून्य गरीबी दर्ज करनेवाला एकमात्र जिला कौन बना ? कोट्टायम,केरल * सबसे कम और ज्यादे गरीबी वाला राज्य क्रमशः केरल और बिहार है।
- किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के आंतरिक और ग्रामीण इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए STREET परियोजना शुरू किया गया ? केरल * STREET- ‘सस्टेनेबल, टेंज़िबल, रिस्पॉन्सिबल, एक्सपेरिमेंटल, एथनिक, टूरिज़्म हब’ के लिये एक संक्षिप्त शब्द है। यह परियोजना आगंतुकों को विशिष्ट स्थानों की सांस्कृतिक विविधता का अनुभव करने में मदद करेगी।
- सीमा शुल्क केंद्रीय बोर्ड (CBIC) का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? विवेक जौहरी
- जॉर्जिया में आयोजित विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पावर लिफ्टर कौन बने ? परमजीत कुमार * पुरूषों के 49 किलो वर्ग में 158 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
Q 2221.नीति आयोग द्वारा जारी पहले सतत विकास 56 शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शीर्ष स्थान किसे मिला ? (C) शिमला
(A) चंडीगढ़ (B) कोयंबटूर (C) शिमला (D) कोच्चि
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2222.दुनिया का पहला ग्रह रक्षा मिशन डबल एस्टोरॉयड रिडायरेकशन टेस्ट (DART) किस देश की अन्तरिक्ष एजेंसी ने लांच किया ?
(A) अमेरिका (B) भारत (C) रूस (D) चीन
Daily Current Affairs 29 November, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 28 November, 2021 in Hindi