Daily Current Affairs 31 March, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 31 March, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 31 March, 2023 in Hindi


  • देश के किस उत्पाद को यूरोपीय संघ का जीआई टैग मार्च 2023 में मिला ? काँगड़ा चाय, हिमाचल प्रदेश * 2005 में भारतीय जीआई टैग प्राप्त यह चाय पश्चिमी हिमालय में धौलाधार पर्वत श्रृंखला की ढलानों पर उगाई जाती है।
  • देश के दूसरे पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना कहाँ की गयी ? कलबुर्गी, कर्नाटक
  • अफ्रीका की ‘ग्रेट ग्रीन वॉल’ परियोजना से प्रेरित होकर केंद्रीय पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मरुस्थलीकरण एवं भूमि क्षरण की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से भारत में कहाँ ‘अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट’ का शुभारंभ किया ? टिकली गांव (गुरुग्राम) * यह हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली राज्यों को शामिल करते हुए अरावली पर्वत शृंखला के चारों ओर 1,400 किमी लंबी और 5 किमी. चौड़ी ग्रीन बेल्ट बफर बनाने की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है।
  • ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ आधारित देश के पहले दूरसंचार नेटवर्क लिंक का परिचालन कहाँ शुरू हुआ ? दिल्ली
  • गेटवे ऑफ ऑफ इंडिया से एलिफेंटा की गुफाओं तक तैरकर जाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति कौन बने ? कृष्ण प्रकाश
  • देश में पहली बार गिर गाय नस्ल की क्लोन बछिया का जन्म कहाँ हुआ ? करनाल,हरियाणा
  • अफ्रीका-भारत के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास प्रक्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास “ऐफइंडेक्स-23” के दूसरे संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ ? पुणे
  • टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 136 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने ? शाकिब अल हसन, बांग्लादेश * शाकिब ने न्यूजीलैंड के टिम साउदी का 134 विकेट के रिकार्ड को तोड़ा।
  • वार एंड वुमन पुस्तक के लेखक कौन हैं ? डॉ एमए हसन
  • किस राज्य ने 30 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाया ? राजस्थान

Q 2915.22 मार्च 2023 को कौन सा देश आधिकारिक तौर पर न्यू डेवलपमेंट बैंक का सदस्य बना ?(D) मिश्र

(A) बांग्लादेश (B) संयुक्त अरब अमीरात (C) उरुग्वे (D) मिश्र

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2916.महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में छह बार की विश्व चैम्पियन एम.सी मैरी कॉम के बाद लगातार

दूसरी और एक से अधिक बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय कौन बनी ?

(A) नीतू घनघस (B) निखत जरीन (C) स्‍वीटी बूरा (D) लवलीना बोरगोहेन

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)



Daily Current Affairs 23 March, 2023 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.