Daily Current Affairs 6 August,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 6 August,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुष के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर स्वर्ण पदक किस भारतीय ने जीता ? दीपक पुनिया
- राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुष के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में कनाडा के लैकलन मैकनील को हराकर स्वर्ण पदक किस भारतीय ने जीता ? बजरंग पुनिया
- राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला के 62 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में कनाडा के एना गोडिनेज गोंजालेज को हराकर स्वर्ण पदक किस भारतीय ने जीता ? साक्षी मलिक
- भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 4.90 प्रतिशत से बढाकर कितना कर दिया ? 5.40 प्रतिशत
- विश्व का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयत्र कहाँ स्थापित किया जायेगा ? खंडवा,मध्य प्रदेश
* नर्मदा नदी में ओंकारेश्वर बांध पर यह संयत्र स्थापित किया जायेगा।
* वर्तमान में NTPC द्वारा देश का सबसे बड़ा तैरता सौर परियोजना रामागुंडम,तेलंगाना में बनाया गया था। - किस देश ने अपना पहला मानव रहित चंद्र मिशन “दानुरी” लांच किया ? दक्षिण कोरिया
* मानवरहित लूनर प्रोब लांच करनेवाला दुनिया का सातवां देश बना। - ऑयल इण्डिया लिमिटेड का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया ? रंजीत रथ
- वर्ष 2022 की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में लगातार नौवें वर्ष शीर्ष स्थान किस कंपनी को मिला ? वालमार्ट, अमेरिका
* भारत में शीर्ष 98 वां स्थान LIC को मिला है। - छात्रों को डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ‘मिशन भूमिपुत्र’ पोर्टल किस राज्य सरकार ने लान्च किया ? असम
- हाल ही में हिमालयी राज्यों के पहले मसाला उद्यान का उद्घाटन कहाँ हुआ ? रानीखेत,उत्तराखंड
Q 2733.देश में रामसर स्थलों की कुल संख्या कितनी है ? (D) 64
(A) 47
(B) 49
(C) 54
(D) 64
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2734.राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के साथ किसने नाम्बिया,अफ्रीका से भारत में चीतों के अंतर-महाद्वीपीय स्थानांतरण के लिए एक समझौता किया ?
(A) BHEL
(B) IOC
(C) NTPC
(D) GAIL
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 5 August,2022 in Hindi