Dus ka Dum-Set-32 /Current Affairs September 2020/Hindi
Latest and Most Important Current Affairs : Dus ka Dum-Set-32
Current Affairs : Dus ka Dum Set-32 is a collection of ten very important questions. These questions are important for various State Administrative Service, State Police Service, State Finance Service,State Education Service,State Account Service, State Secretariat Service and other Services
Latest Current Affairs : Dus Ka Dum-Set-32
(Most Important Questions)
Dus Ka Dum-Set-32/ Latest and Most Important Questions
- पुरुष और महिला दोनों वर्ग में तीन ग्रैंडस्लैम ख़िताब जीतनेवाली पहली एशियाई खिलाड़ी कौन बनी ?
(A)नाओमी ओसाका (B)वाई झू (C) एस डब्लू सीह (D) एल चैन - महिला सशक्तिकरण के लिए YSR आसरा योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया ?
(A) तेलंगाना (B) महाराष्ट्र (C)आंध्र प्रदेश (D) कर्नाटक - सफाई कर्मचारीयों के कौशल को बेहतर बनाने के लिए “गरिमा” सामजिक सुरक्षा योजना किस सरकार द्वारा लांच किया गया ?
(A) हरियाणा (B)ओडिशा (C) बिहार (D) झारखण्ड - किस राज्य सरकार ने संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत ग्राम विकसित करने की घोषणा की ?
(A) उत्तरप्रदेश (B) बिहार (C) तमिलनाडु (D)उत्तराखंड - हर घर तक इंटरनेट सेवा पहुंचाने के लिए “घर तक फाइबर योजना ” किस राज्य में शुरू किया गया ?
(A) झारखण्ड (B)बिहार (C) उत्तरप्रदेश (D) मध्यप्रदेश - ऑन पॉइन्ट नरेंद्र मोदी पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) सलमान रुश्दी (B) फकीर हसन (C)सुलतान अलीमुद्दीन (D) गौरी खान - पहली बार महिला एकल इटालियन ओपन चैंपियनशिप खिताब 2020 किसने जीता ? (A)सिमोना हालेप (B) सोफिया केनिन (C) एश्ले बार्टी (D) सेरेना विलियम्स
- पांचवी बार पुरुष एकल इटालियन ओपन चैंपियनशिप खिताब 2020 किसने जीता ?
(A) डोमोनिक थीएम (B) राफेल नडाल (C)रोजर फेडरर (D)नोवाक जोकोविच - पोषण युक्त अनाज की खेती करनेवाला देश का पहला राज्य कौन है ?
(A)उत्तरप्रदेश (B)बिहार (C) पंजाब (D) हरियाणा - मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना किस सरकार द्वारा शुरू किया गया ?
(A)उत्तरप्रदेश (B)बिहार (C) पंजाब (D)मध्यप्रदेश
- (A)नाओमी ओसाका 6.(C)सुलतान अलीमुद्दीन
- (C)आंध्र प्रदेश 7.(A)सिमोना हालेप
- (B)ओडिशा 8.(D)नोवाक जोकोविच
- (D)उत्तराखंड 9.(B)बिहार
- (B)बिहार 10.(D)मध्यप्रदेश
Dus Ka Dum-Set-31 Current Affairs September 2020
Dus Ka Dum Set-30 Current Affairs September 2020
Unchiudaan : CGHS/ Set No.-01 से 29 Questions No.740 से लेकर
1185 तक/ Unchiudaan: Dus Ka Dum Set No. 01 से लेकर 26 Multiple Choice Objective Questions No. 260 / Bihar Current affairs Total Set 16/Bihar Economy Survey 2019-20/ Energry Sector/Rural Development /Urban Development Bihar: Big Bang Set No. 1/ www.unchiudaan.in पर उपलब्ध है !