Dus Ka Dum-Set-68 March 2021
Dus Ka Dum-Set-68 March 2021
Latest and Most Important Current Affairs : Dus ka Dum-Set-68
Current Affairs : Dus ka Dum Set-68 is a collection of ten very important questions. These questions are important for various State Administrative Service, State Police Service, State Finance Service,State Education Service,State Account Service, State Secretariat Service and other Services
Latest Current Affairs : Dus Ka Dum-Set-68
- वर्ल्ड फारेस्ट दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च (B) 22 मार्च (C) 23 मार्च (D) 24 मार्च - विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च (B) 22 मार्च (C) 23 मार्च (D) 24 मार्च - दुनिया में पहली बार अंतरिक्ष में फैले कचड़े को ख़त्म करने के लिए किस देश ने “ELSA-D” नाम से मैग्नेटिक सेटेलाईट लांच किया (A) चीन (B) अमेरिका (C) फ़्रांस (D) जापान
- देश का पहला फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन FPO शक्ति पोर्टल किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया ?
(A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) पश्चिम बंगाल (D) छत्तीसगढ़ - जानवरों के लिए देश का पहला सरकारी एम्बुलेंस नेटवर्क सेवा किस राज्य सरकार द्वारा शुरू करने की घोषणा की गयी ?
(A) बिहार (B) उत्तर प्रदेश (C) आंध्रप्रदेश (D) हरियाणा - पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश में पहली बार कहाँ चावल भण्डारण के लिए साइलोज का निर्माण किस राज्य में किया जा रहा है ? (A) बिहार (B) उत्तर प्रदेश (C) आंध्रप्रदेश (D) हरियाणा
- ज्वालामुखी से सम्बंधित आपदा के लिए किसने दुनिया का पहला आपदा बांड लांच किया ?
(A) सिंगापुर (B) फ्रांस (C) भारत (D) डेनमार्क - भारत सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना- (ग्रामीण) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाला शीर्ष राज्य कौन बना ?
(A) राजस्थान (B) उत्तर प्रदेश (C) आंध्रप्रदेश (D) हरियाणा - लगातार चौथी बार मार्क रूटै किस देश के प्रधानमंत्री बने ?
(A) अजरबेजान (B) आर्मेनिया (C) नीदरलैंड (D) नार्वे - चौथी बार किसने 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता ?
(A) प्रियंका चोपड़ा (B) दीपिका पादुकोण (C) कंगना रनौत (D) करीना कपूर
1.(A) 21 मार्च 2. (B) 22 मार्च 3.(D) जापान 4.(A) उत्तर प्रदेश 5.(C) आंध्रप्रदेश
6. (A) बिहार 7. (D) डेनमार्क 8.(A) राजस्थान 9.(C) नीदरलैंड 10.(C) कंगना रनौत