Dus Ka Dum-Set-94
Dus Ka Dum-Set-94
Dus Ka Dum is a collection of ten very important questions. These questions are important for various State Administrative Service, State Police Service, State Finance Service,State Education Service,State Account Service, State Secretariat Service and other Services
- भारतीय मोटा अनाज अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) हैदराबाद (B) जोधपुर (C) कोयंबटूर (D) लख़नऊ - निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A) अलकनंदा (B) घाघरा (C) सिंधु (D) कोसी - किस राज्य में एथेनॉल का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
(A) उत्तरप्रदेश (B) बिहार (C) गुजरात (D) हरियाणा - निम्नलिखित में से किस नगर में भूमध्य सागरीय जलवायु नहीं पायी जाती है ?
(A) रोम (B) न्यूयॉर्क (C) केपटाउन (D) लॉस एंजेल्स - निम्नलिखित में से कौन सा महासागरीय धारा हिन्द महासागर से संबंधित है ?
(A) फ्लोरिडा (B) कनारी (C) अगुलहास (D) क्यूराइल - देश का पहला रेलवे विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है ?
(A) बिहार (B) उत्तरप्रदेश (C) मध्य प्रदेश (D) गुजरात - रॉक फॉस्फेट के लिए प्रसिद्द झमरकोतरा खदान किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान (B) नागालैंड (C) केरल (D) महाराष्ट्र - निम्नलिखित में कौन सा देश विश्व का लगभग 34 प्रतिशत रबड़ उत्पादन कर शीर्ष स्थान पर है ?
(A) इंडोनेशिया (B) मलेशिया (C) थाईलैंड (D) भारत - जोशी मठ किस नदी के किनारे है ?
(A) अलकनंदा (B) भागीरथी (C) मंदाकिनी (D) धौलीगंगा - निम्नलिखित में से किसने विश्व को कृषि प्रदेशों में विभक्त किया ?
(A) वेबर (B) स्टाम्प (C) होमर होयट (D) व्हिटलेसी
Ans Dus Ka Dum-Set-94
Dus Ka Dum-Set-94
- (A) हैदराबाद
- (C) सिंधु
- (A) उत्तरप्रदेश
- (B) न्यूयॉर्क
- (C) अगुलहास
- (D) गुजरात ( बड़ौदा )
- (A) राजस्थान
- (C) थाईलैंड ( सेकंड, थर्ड और फोर्थ क्रमशः -इंडोनेशिया, मलेशिया और भारत है )
- (A) अलकनंदा
- (D) व्हिटलेसी
- Visit – Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis & others