Dus Ka Dum-Set-97
Dus Ka Dum-Set-97
Dus Ka Dum is a collection of ten very important questions. These questions are important for various State Administrative Service, State Police Service, State Finance Service,State Education Service,State Account Service, State Secretariat Service and other Services
- CRIF High Mark क्रेडिट सूचना कंपनी द्वारा द्वारा जारी रिपोर्ट 2023 के अनुसार, भारत में सर्वाधिक सूक्ष्म ऋण प्राप्त करने वाला / उधार लेने वाला राज्य बिहार बना।
*CRIF हाईमार्क भारत में कार्यरत चार क्रेडिट ब्यूरो में से एक है। यह कंपनी व्यक्तियों, MSME , कॉमर्शियल और माइक्रोफाइनेंस यूज़र्स सहित देश भर के सभी ग्राहकों के लिए क्रेडिट जानकारी प्राप्त करती है और बनाए रखती है। - चौथे कृषि रोड मैप में फसल विविधीकरण योजना के तहत शुष्क बागवानी की खेती के लिए 7 जिलों ( गया, मुंगेर, जमुई , नवादा , औरंगाबाद , कैमूर और रोहतास ) का चयन किया गया है।
- चौथे कृषि रोड मैप में फसल विविधीकरण योजना के तहत औषधीय पौधों की खेती के लिए 8 जिलों ( गया, जमुई , नवादा , पूर्वी चंपारण , पश्चिम चंपारण , सुपौल ,सहरसा ,खगड़िया और वैशाली ) का चयन किया गया है।
- भारत की G -20 की अध्यक्षता में , 60 स्थानों पर 200 से भी ज्यादा बैठकें आयोजित की गईं , जहाँ विकास को वैश्विक एजेंडे में प्राथमिकता दी गयी.
- 18 जुलाई, 2023 को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में भूमि प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बिहार के भू-अभिलेख विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और 5 ज़िलों के कलेक्टर्स को ‘भूमि सम्मान 2023’ प्रदान किया।
- बिहार के 13 जिलों में चल रही जैविक कॉरिडोर योजना की अवधि का विस्तार कर दिया गया है. अब यह योजना 2025 तक चलेगी. इसके तहत चयनित 13 जिलों में कुल 20 हजार एकड़ को पूर्ण रूप से जैविक क्षेत्र बनाया जायेगा. इस योजना के तहत खेती करने वाले किसानों को प्रथम वर्ष 11500 रुपये प्रति एकड़ अनुदान के रूप में दिया जायेगा।
- बिहार कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय को नई दिल्ली में हुई अंतरराष्ट्रीय कृषि-बागवानी प्रदर्शनी 2023 (इंटरनेशनल एग्री-हार्टि एक्सपो) में पहला पुरस्कार मिला है। बिहार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए उद्यान निदेशालय को यह पुरस्कार दिया गया है।
- पथ घनत्व को प्रति प्रति 1000 वर्ग किलोमीटर भौगोलिक क्षेत्र पर सड़कों की लंबाई के रूप में मापा जाता है। बिहार में प्रति 1000 वर्ग किलोमीटर भौगोलिक क्षेत्र पर 3167 किलोमीटर पथ घनत्व है जो देश में तीसरा सर्वाधिक है। केरल में सर्वाधिक 6690 उसके बाद पश्चिम बंगाल 3198 का है।
- बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2022 -23 के अनुसार, राज्य के पांच शहरी आबादी सर्वाधिक प्रतिशत वाले जिले पटना ( 44.3), मुंगेर ( 28.3),नालंदा (26.2), रोहतास (21.0 ) और भागलपुर (20.4) हैं। दूसरी और, सबसे कम शहरी आबादी प्रतिशत वाले जिले मधुबनी (3.6 ),बांका (4.4), सीतामढ़ी ( 5.9 ), शिवहर ( 6.9 ) और गोपालगंज (8.1) है।
- वर्ष 2021 में सर्वाधिक वन क्षेत्रफल वाले तीन जिले कैमूर (1051.6 वर्ग किमी), पश्चिम चंपारण (903 .3 वर्ग किमी) और रोहतास (669.9 वर्ग किमी) में था। दूसरी और,सबसे कम शेखपुरा (1.2 वर्ग किमी), अरवल (4.1 वर्ग किमी) और जहानाबाद ( 4.4 वर्ग किमी) में।
- वर्ष 2021 में सर्वाधिक वन प्रतिशत वाले शीर्ष तीन जिले कैमूर (31.56 प्रतिशत), जमुई (21.34 प्रतिशत ) और नवादा (20.72 ) में है । दूसरी और, सबसे कम शेखपुरा (0.17 प्रतिशत ), बक्सर (0. 35 प्रतिशत ) / सिवान (0. 35 प्रतिशत )
- बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता – हरि सहनी
Visit – Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2023 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis & others