Mahendra Singh Dhoni : Special at a glance
Mahendra Singh Dhoni /MAHI
- महेंद्र सिंह धोनी अथवा मानद लेफ्टिनेंट कर्नल(एम एस धोनी)अथवा कैप्टन कूल झारखंड, रांची के एक साधारण परिवार में 7 जुलाई,1981 को जन्मे पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
- माही को विश्व क्रिकेट का बेताज बादशाह बनाने में उनके स्कूल के कोच केशव राजन बनर्जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा !
- इन्हें 2011 में भारतीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया !
- 2015 में आगरा स्थित भारतीय सेना के पैरा रेजिमेंट से पैरा जंप लगाने वाले पहले स्पोर्ट्स पर्सन बने !महेंद्र सिंह धोनी इंडियन और वर्ल्ड क्रिकेट के लिविंग लेजेंड कहे जाते हैं अगर क्रिकेट की किताब में फिनिशर का कोई चैप्टर लिखा जाएगा तो उसमें भी सबसे पहला नाम धाकड़ बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का ही आएगा !
- 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ एक दिवसीय मैच में इन्हें खेलने का मौका मिला कुछ सालों बाद ही 2007 में इन्हें एक दिवसीय क्रिकेट की कप्तानी मिली !2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता !
- 1983 में कपिलदेव की कप्तानी में पहला एक दिवसीय विश्व कप जीतने के 28 साल बाद 2011 में धोनी के नेतृत्व में विश्व कप में दुबारा जीत हासिल की !
- उसके बाद ही ये पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें टाइम पत्रिका द्वारा प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया !
- सन् 2013 में इनकी कप्तानी में भारत पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी का विजेता बना !
- ये ICC के सभी तीन ट्रॉफी T-20 विश्व कप,एक दिवसीय विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतनेवाले दुनिया के पहले ऐसे एकमात्र कप्तान बने !
- इनका नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज है। विश्व कप फ़ाइनल मैच 2011 में श्रीलंका के विरुद्ध लगाया गया उनका विजयी छक्का,आज भी यादगार है जिसकी वजह से भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी ! धोनी ने फाइनल में जिस बल्ले से छक्का लगाया था वह दुनिया का सबसे महंगा बल्ला बन गया।भारत की एक कंपनी आर के ग्लोबल एंड सेक्योरिटि लिमिटेड ने कैप्टन कूल के इस विजयी बल्ले को 1 लाख 61 हजार 295 डॉलर रकम देकर ख़रीदा। इतनी उंची कीमत में बिकने की वजह से इसका नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है !
- 2019 को विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अपना आखिरी वनडे मैच खेला !15 अगस्त,2020 को धोनी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अपने फैन्स को काफी मायूस कर दिया! उन्होंने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए। लेकिन माही ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए हैं,जो क्रिकेट की दुनिया में हमेशा याद किया जाएगा !
- Mahendra Singh Dhoni/ Captain Cool
Bihar Economic Survey 2019-20 Energy Sector
Daily Current Affairs 18 August 2020 Hindi & English
- ICC के सभी तीन ट्रॉफी (एक दिवसीय, टी -20 और चैंपियंस ट्रॉफी ) जीतने वाले पहले कप्तान कौन हैं ?
(A) रिकी पोंटिंग (B) शॉन पोलक (C) महेंद्र सिंह धोनी (D) इनमें से कोई नहीं
2. टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले एक मात्र भारतीय विकेट कीपर कौन है ?
(A) जनार्दन नवले (B) महेंद्र सिंह धोनी (C) सैयद किरमानी (D)किरण मोरे
3 . सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कप्तानी का वर्ल्ड रिकॉर्ड किनके नाम है ?
(A)महेंद्र सिंह धोनी (B)रिकी पोंटिंग (C) सौरभ गांगुली (D) इनमें से कोई नहीं
4. विश्व में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाला विकेटकीपर कौन है ?
(A) कुमार संगकारा (B)मोइन खान (C) एडम गिलक्रिस्ट (D) महेंद्र सिंह धोनी
5. सबसे ज्यादा टी-20 खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं ?
(A) रोहित शर्मा (B)महेंद्र सिंह धोनी (C) विराट कोहली (D)हरभजन सिंह
6. ICC के सर्वश्रेष्ठ वनडे का लगातार दो बार पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं ?
(A) सचिन तेंदुलकर (B)महेंद्र सिंह धोनी (C) सौरभ गांगुली (D)युवराज सिंह
7. M.S. Dhoni: The Untold Story के Director कौन हैं ?
(A) निशिकांत कामत (B) नीरज पांडेय (C)अनुराग कश्यप (D) करण जौहर
8. वन डे में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने का विश्व रिकॉर्ड किसके नाम है ?
(A) शॉन पॉलक (B) चामिंडा वास (C) मुथैया मुरलीधरन (D) महेंद्र सिंह धोनी
9. वन डे क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर किसके नाम है ?
(A) क्विंटन डीकॉक (B) एडम गिलक्रिस्ट (C) महेंद्र सिंह धोनी (D)ल्यूक रांकी
10. वर्ल्ड कप सर्वाधिक बार किस देश ने जीता है ?
(A) भारत (B) पाकिस्तान (C) ऑस्ट्रेलिया (D) वेस्ट इंडीज
1. (C) महेंद्र सिंह धोनी
2. (B) महेंद्र सिंह धोनी
3. (A)महेंद्र सिंह धोनी
4. (D) महेंद्र सिंह धोनी
5.(A) रोहित शर्मा
6.(B)महेंद्र सिंह धोनी
7.(B) नीरज पांडेय
8 .(D) महेंद्र सिंह धोनी
9.(C) महेंद्र सिंह धोनी
10.(C) ऑस्ट्रेलिया
Current Affairs on Facebook Page
Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow unchiudaan.in website to send you Notification so that you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.
Also share these Helpful Current Affairs of 13 August 2020 with your Friends and help them Score good Marks in their Competitive Exams.
रोजाना सुबह 07:00 बजे करंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Unchiudaan Facebook Page को follow करें। Unchiudaan.in वेबसाइट को आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट Notification प्राप्त कर सकें।
Comming Soon Bihar Economic Survey 2019-20 Infrastructure at a glance