Pocket Current Affairs Page-1, August 2021
Pocket Current Affairs Page-1, August 2021
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
विश्व का पहला (अगस्त) 2021 Page-1
- दुनिया की सबसे ऊँची (19,300 फीट) मोटर वाहन योग्य सड़क का निर्माण किस देश द्वारा किया गया ? भारत
- विश्व का सबसे ऊंचा (14,763 फीट) एक्सप्रेस-वे किस देश द्वारा बनाया गया ? चीन
* यह एक्सप्रेसवे चीन के दक्षिण-पश्चिम में स्थित तिब्बत स्वायत्तशासी इलाके में बनाया गया है जो चीन के नागक्यू से तिब्बत की राजधानी ल्हासा को जोड़ती है। - विश्व का सबसे ऊँचा (11,562 फीट) इनफ्लैटेबल ट्रैवलिंग थिएटर कहाँ खुला ? लद्दाख * ये लद्दाख का पहला रोविंग (चलता-फिरता) थिएटर है।
- दुनिया के सबसे ऊँचे मोबाइल ‘एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर’ का निर्माण कहाँ किया गया ? भारत
* भारतीय वायुसेना द्वारा लद्दाख के न्योमा में इस टावर का निर्माण किया गया। - विश्व के दूसरे सबसे बड़े नवीनीकृत राष्ट्रीय जीन बैंक का उद्घाटन कहाँ किया गया ? नई दिल्ली
* यह बैंक पूसा परिसर में स्थित राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (एनबीपीजीआर) में पादप के प्लाज्मा को संरक्षित करने के लिए स्थापित किया गया है ।
* जापान के बाद यह विश्व के दूसरे नंबर का बैंक है। - दुनिया में पहली बार किस देश में इंसान की जगह कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) प्रणाली को पेटेंट प्रदान किया गया ? दक्षिण अफ्रीका
* दक्षिण अफ्रीका में “डिवाइस फॉर ऑटोनोमस बोटस्टैपिंग ऑफ़ यूनिफाइड सेंटिएन्स’ (DABUAS) कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा ‘खाद्य कंटेनर’ के अविष्कार के लिए DABUAS को यह पेटेंट प्रदान किया गया। - दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ऊँचा ऑब्जर्वेशन व्हील कहाँ खुलेगा ? दुबई
* यह ऑब्जर्वेशन व्हील 38 मिनट में एक चक्कर लगाता है । यह ‘लंदन आई’ ऑब्जर्वेशन व्हील से लगभग 42.5 मीटर लंबा है। दुबई के मनमोहक दृश्य का आनंद लेने के लिए यह आगंतुकों को 250 मीटर की ऊंचाई तक ले जाएगा। - आयुर्वेद में विश्व का पहला बायो बैंक कहाँ स्थापित होगा ? नई दिल्ली
- दुनिया का पहला डीएनए आधारित कोविड 19 वैक्सीन ZyCov-D किस देश द्वारा विकसित किया गया ? भारत
* यह 3 डोज वाली वैक्सीन 12 साल के ऊपर के बच्चों के लिए पहली वैक्सीन है जिसे इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली।इसे गुजरात स्थित जायडस कैडिला कंपनी द्वारा विकसित किया गया। - बजुर्गों को कोविड का बूस्टर डोज देनेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? इजराइल
- किस देश में विश्व का सबसे बड़ा नीलम क्लस्टर मिला ? श्रीलंका
- फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में प्रति वर्ग मील में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे किस शहर में है ? दिल्ली
* दिल्ली में प्रति वर्ग मील में 1826.6 कैमरे लगे हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर लन्दन में 1138 कैमरे लगे हुए हैं। - शंघाई रैंकिंग – विश्व विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग (एआरडब्ल्यूयू), 2021 में दुनिया का शीर्ष संस्थान कौन है ? हार्वर्ड विश्व विश्वविद्यालय, कैंब्रिज, अमेरिका
- स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड रैंकिंग 2021 में विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा का ख़िताब किसे मिला ? हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा,दोहा
Pocket Current Affairs Page-15, July 2021
Pocket Current Affairs Page-14, July 2021
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis & Others