Pocket Current Affairs Page-13, July 2021
Pocket Current Affairs Page-13 , July 2021
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
खेल (जुलाई) 2021
ओलम्पिक 2020
- टोक्यो ओलम्पिक 2020 में महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में भारोत्तोलन में रजत जीतनेवाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी ? मीराबाई चानू
* स्वर्ण पदक चीन की होउ झिहुई ने जबकि कांस्य पदक इंडोनेशिया की आइशा विंडी केंटिका ने जीता। - ओलंपिक 2020 में पहला स्वर्ण किसने जीता ? यांग कियान,चीन
* इन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में यह पदक जीता। - ओलंपिक 2020 में किस देश की तैराक टीम ने 3 मिनट 29.69 सेकेंड में चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में स्वर्ण जीत पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया ? ऑस्ट्रेलिया
- ओलंपिक 2020 में पहली बार शामिल स्केटबोर्डिंग में जापान की सबसे कम उम्र की (13 साल 330 दिन) स्वर्ण जीतनेवाली खिलाड़ी कौन बनी ? निशिया मोमीजी
* निशिया मोमीजी से हारकर रजत पदक जीत रयसा लील ब्राजील की सबसे कम उम्र (13 साल 203) की खिलाड़ी बनी । - ओलम्पिक 2020 में पदक जीतनेवाले सबसे बुजुर्ग (58 वर्ष) खिलाड़ी कौन बने ? अब्दुल्ला अलरशीदी,कुवैत
* निशानेबाजी में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता । - ओलम्पिक 2020 में पहली बार शामिल सर्फिंग के पहले पुरुष/महिला चैम्पियन कौन बने ? इटालो फेरिरा,ब्राजील और कारिसा मूर,अमेरिका
- टीम ड्रेसेज का ख़िताब जीत सात घुड़सवारी ओलम्पिक में स्वर्ण जीतनेवाली पहली राइडर कौन बनी ? इसाबेल बर्थ,जर्मनी
- 100 वर्ष के इतिहास में टोक्यो ओलम्पिक में तैराकी की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा में किस देश के तैराक टीम ने स्वर्ण जीता ? ब्रिटेन
- भारोत्तोलन में पुरुषों के 63 किलोग्राम वर्ग में क्लीन एंड जर्क और स्नैच में कुल 364 किलोग्राम भार उठा किसने विश्व और ओलम्पिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता ? शी जियोंग,चीन
विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप 2021
- हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में पुरुषों की फ्री स्टाइल में 48 और 80 किलोग्राम वर्ग में किसने स्वर्ण पदक जीत भारतीय टीम को इतिहास में पहली बार टीम चैम्पियनशिप का ख़िताब दिलाया ? अमन गूलिया और सागर जगलान
* फ्री स्टाइल में पहलवानों ने दो स्वर्ण, एक रजत व तीन कांस्य पदक जीते है। इस तरह पांच पदक जीत भारत 147 अंक हासिल कर अंक तालिका में सबसे ऊपर रहकर चैंपियन बना ।
* तनु 43 किलोग्राम वर्ग में महिला इवेंट में स्वर्ण जीत विश्व चैंपियन बनने वाली तीसरी भारतीय हैं।
* प्रिया मलिक ने महिलाओं के 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण जीता ।
* कोमल पांचाल ने महिलाओं के 46 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण जीता ।
* भारतीय टीम ने देश को गौरवान्वित करते हुए इस चैंपियनशिप में कुल 13 (5 स्वर्ण, 1 रजत और 7 कांस्य) पदक जीते।
Pocket Current Affairs Page-12, July 2021
Pocket Current Affairs Page-11, July 2021
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis & Others