Pocket Current Affairs Page-4, July 2021
Pocket Current Affairs Page-4 , July 2021
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
देश का पहला (जुलाई) 2021
- देश का पहला ‘ग्रेन (अनाज) एटीएम’ पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कहाँ शुरू हुआ ? गुरुग्राम
* यह मशीन एक बार में पांच से सात मिनट के भीतर 70 किलो तक अनाज निकाल सकती है। - देश के पहले ‘भारत-वाटिका’ जैव विविधता उद्यान का उद्घाटन किस राज्य में हुआ ? उत्तराखंड
* यह 28 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के पेड़ों की 24 प्रजातियों को प्रदर्शित करता है।
* इस वाटिका का उद्देश्य देश की शानदार जैव-विविधता के प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देना है। - इजराइल के जैसा देश के किस पहले ड्रोन डिफेंस डोम सिस्टम को हैदराबाद में विकसित किया गया ? इंद्रजाल
* ग्रीन रोबोटिक्स द्वारा तैयार किया गया यह डोम देश का पहला स्वदेशी ड्रोन डिफेंस सिस्टम है जो 1000 से 2000 स्क्वॉयर किलोमीटर तक मौजूद खतरों को नाकाम करता है। - देश का पहला मूवेबल फ्रेस वाटर टनल एक्वेरियम किस स्टेशन पर स्थापित किया गया ? बेंगलुरु
* भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड और एचएनआई एक्वाटिक किंगडम के सहयोग से बनाया गया 12 फीट लंबा यह जलीय जीवन भारतीय रेलवे का पहला ऐसा आयोजन है जिसमें असंख्य वनस्पतियां और जीव हैं । यह रेलवे की पहली मोबाइल योजना है। - भारत की पहली UPI आधारित कैशलेस पार्किंग किस मेट्रो स्टेशन ने लांच की ? दिल्ली मेट्रो
* यह सुविधा दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर शुरू की गयी । - सहकार से समृद्धि विजन के तहत काम करने के लिए केंद्र सरकार ने किस नए मंत्रालय का गठन किया ? सहकारिता मंत्रालय
- गाय के गोबर से बने भारत के पहले और एकमात्र ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ की स्वचालित विनिर्माण इकाई की शुरुआत कहाँ की गयी ? जयपुर
* इस कंपनी के पहले ब्रांड एंबेसडर बने नितिन गडकरी। - इसरो की सहायता से उपग्रह लॉन्च करने वाला देश का पहला स्कूल ‘मट्टीकरे मॉडल प्राइमरी स्कूल’ किस राज्य में स्थित है ? कर्नाटक
- अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम के लिए चयनित होनेवाला देश का एकमात्र शहर कौन बना ? इंदौर
- कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड (CSR) का उपयोग कर निजी अस्पतालों के माध्यम से कोविड टीकाकरण शुरू करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? तामिलनाडु
- सभी सरकारी सेवाओं में ट्रांसजेंडरों को एक प्रतिशत आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? कर्नाटक
- 1 करोड़ फास्टैग जारी करनेवाला देश का पहला बैंक कौन बना ? पेटीएम पेमेंट बैंक
- मवेशियों की रक्षा के लिए विधेयक 2021 पास करने वाला पहला उत्तर-पूर्वी राज्य कौन बना ? असम
Pocket Current Affairs Page-3, July 2021
Pocket Current Affairs Page-2, July 2021
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis & others