Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-15
Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-15
- ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने किसकी कप्तानी में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता ?
(A) अमित रोहिदास (B) वीरेंद्र लाकरा (C) पी आर श्रीजेश (D) मनप्रीत सिंह - ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर कौन थे ?
(A) अमित रोहिदास (B) वीरेंद्र लाकरा (C) पी आर श्रीजेश (D) मनप्रीत सिंह - ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच कौन थे ?
(A) हरेंद्र सिंह (B) ग्रेग क्लार्क (C) शोर्ड मारिन (D) ग्राहम रीड - ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने किस देश को हराकर कांस्य पदक जीता ?
(A) जर्मनी (B) बेल्जियम (C) ऑस्ट्रेलिया (D) नीदरलैंड - ओलंपिक 2020 में किस देश की पुरुष हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता ?
(A) जर्मनी (B) बेल्जियम (C) ऑस्ट्रेलिया (D) नीदरलैंड - ओलंपिक के इतिहास में भारत द्वारा जीते गए 35 पदकों में सर्वाधिक पदक किस खेल में जीते गये ?
(A) निशानेबाजी (B) कुश्ती (C) हॉकी (D) मुक्केबाजी - ओलंपिक पुरुष हॉकी में सर्वाधिक 12 पदक जीत कर भारत ने किस देश के सर्वाधिक 11 पदक जीतने के रिकॉर्ड को तोड़कर सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया ?
(A) जर्मनी (B) बेल्जियम (C) ऑस्ट्रेलिया (D) नीदरलैंड - ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान कौन थी ?
(A) रानी रामपाल (B) वंदना कटारिया (C) नेहा गोयल (D) सलीमा टेटे - ओलंपिक 2020 में चर्चित खिलाड़ी अदिति अशोक किस खेल से सम्बंधित हैं ?
(A) रिले (B) घुड़सवारी (C) गोल्फ (D) रोईंग - टोक्यो ओलंपिक में पहली बार क्वालीफाई करने वाली भारतीय खिलाड़ी भवानी देवी किस खेल से सम्बंधित है ?
(A) जिमनास्टिक (B) तलवार बाजी (C) जुडो (D) स्विमिंग
1.(D) मनप्रीत सिंह 2 (C) पी आर श्रीजेश 3.(D) ग्राहम रीड 4.(A) जर्मनी 5.(B) बेल्जियम
6.(C) हॉकी 7.(A) जर्मनी 8.(A) रानी रामपाल 9.(C) गोल्फ 10.(B) तलवार बाजी
Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-14
Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-13
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis