Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-6
Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-6
टोक्यो ओलम्पिक 2020
अन्य देशों द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड
- लगातार 5 ओलम्पिक में गोल करनेवाली दुनिया की पहली फुटबॉलर बनी – मार्टा, ब्राजील
- टोक्यो ओलंपिक 2020 का पहला स्वर्ण जीता – यांग कियान,चीन
* इन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में यह पदक जीता। - ओलंपिक 2020 में 3 मिनट 29.69 सेकेंड में चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में स्वर्ण जीत इस ओलंपिक में पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया – ऑस्ट्रेलिया
- महिलाओं की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक तैराकी स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में 2 मिनट 18.95 सेकेंड में रेस पूरी कर पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया – ततयाना शोएनमेकर,दक्षिण अफ्रीका
- ओलम्पिक 2020 में पदक जीतनेवाले सबसे बुजुर्ग (58 वर्ष) खिलाड़ी बने – अब्दुल्ला अलरशीदी,कुवैत
* निशानेबाजी में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। - महिलाओं के 55 किलोग्राम वर्ग में भारोत्तोलन में फिलीपींस की पहली ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता बनी – हिडिलिन डियाज
- साल 1908 के बाद ब्रिटेन के ओलंपिक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब दो पुरुष तैराकों ने एक ही प्रतियोगिता में दो पदक स्वर्ण और रजत जीते – टॉम डीन और डंकन स्कॉट
- ट्रायथलन में (स्वर्ण) पदक जितने वाले नार्वे के पहले खिलाड़ी बने – क्रिस्टियन ब्लमेनफ़ेल्ट
- 1996 के बाद पुरुष आर्टिस्टिक जिमनास्टिक टीम ईवेंट का गोल्ड जीता – रूस
- टीम ड्रेसेज का ख़िताब जीत सात घुड़सवारी ओलम्पिक में स्वर्ण जीतनेवाली पहली राइडर बनी – इसाबेल बर्थ,जर्मनी
- ब्रिटेन के तैराक टीम ने 100 वर्ष के इतिहास में टोक्यो ओलम्पिक में तैराकी की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा में स्वर्ण जीता।
- भारोत्तोलन में पुरुषों के 63 किलोग्राम वर्ग में क्लीन एंड जर्क और स्नैच में कुल 364 किलोग्राम भार उठा विश्व और ओलम्पिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता – शी जियोंग,चीन
- लगातार दूसरी बार महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ का ख़िताब 10.61 सेकेंड में में पूरी कर स्वर्ण जीत ओलम्पिक रिकॉर्ड बनाया – एलेन थॉम्पसन हेरा,जमैका
* ग्रिफिथ जॉयनेर द्वारा 10.62 सेकंड में दौड़ पूरी करने के 33 साल पुराना ओलम्पिक रिकॉर्ड तोड़ा।
* हालांकि ऑलटाइम रिकॉर्ड अमेरिका की फ्लोरेसेंस ग्रिफिथ जॉयनर के नाम है,जिन्होंने 1988 US ओलम्पिक ट्रायल्स महज 10.49 सेकेंड में रेस पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। - ओलिंपिक इतिहास में लगातार दो बार 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला एथलीट बनी – एलेन थॉम्पसन हेरा,जमैका
- एक ही ओलिंपिक 2020 में सात पदक (4 स्वर्ण और 3 कांस्य) जीतने वाली दुनिया की पहली महिला तैराक और दूसरी महिला बनी – एम्मा मैककॉन,ऑस्ट्रेलिया
* इनसे पहले सोवियत की जिम्नास्ट मरिया गोरोखोवस्काया 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में 7 व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली महिला थी।
Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-5
Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-4
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis & others