unchiudaan : CGHS/Set-65
unchiudaan : CGHS/Set-65
This set of CGHS related to C- Current Affairs , G-Geography, H- HIstory and S- General Science only.
Unchiudaan : CGHS/Set-65/ यह सेट करेंट अफेयर्स , भूगोल , इतिहास और विज्ञान से सबंधित facebook पेज unchiudaan01 पर February 2021 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है यह प्रश्न सभी परिक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग , पटना /उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ( इलाहाबाद ) /झारखण्ड लोक सेवा आयोग, रांची एवं अन्य आयोगों और एसएससी ,रेलवे ,बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है —-
1541.देश में ई-भण्डारण प्रणाली लागू करनेवाला देश का पहला राज्य कौन है ? (बिहार /पंजाब /उत्तर प्रदेश /मध्य प्रदेश ) बिहार
1542.1944 में आजाद हिंद फौज का प्रधान कार्यालय सिंगापुर से कहाँ स्थानांतरित कर दिया गया ? (टोक्यो /रंगून/ बर्लिन/ दिल्ली ) रंगून
1543. हीरा रासायनिक दृष्टि से किस का शुद्धतम रूप है ? (नाइट्रोजन /निकेल /जस्ता /कार्बन ) कार्बन
1544.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ? (एनी बेसेंट/ सुचेता कृपलानी /सरोजिनी नायडू/ इंदिरा गांधी ) एनी बेसेंट
1545. व्यक्तिगत सत्याग्रह में प्रथम सत्याग्रही कौन थे ? (जवाहरलाल नेहरू/ सुभाष चन्द्र बोस /वल्लभ भाई पटेल/ विनोबा भावे ) विनोबा भावे
1546. वित्तीय वर्ष 2021-22 में उज्ज्वला योजना के तहत कितने करोड़ और लाभार्थियों को जोङा जाएगा ?( 1,2,3,4 ) 1
1547. वित्तीय वर्ष 2021- 22 में बीमा कंपनियों में एफडीआई सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना प्रतिशत किया जाएगा ? (54 /64 /74 /84 ) 74
1548. केंद्रीय बजट 2021 -22 में किस टीके को देश भर में लगवाये जाने की घोषणा की गयी ? ( पोलियो /हेपेटाइटिस /बर्ड फ्लू / न्यूमोकोकल ) न्यूमोकोकल
1549. साइमन कमीशन कब नियुक्त किया गया ? (1925,1926,1927,1928 ) 1927
1550.लंदन में आयोजित किस गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गांधी शामिल हुए ? (प्रथम /द्वितीय /तृतीय /किसी में नहीं ) द्वितीय