unchiudaan : CGHS/Set-79 /April 21
unchiudaan : CGHS/Set-79 /April 21
This set of CGHS related to C- Current Affairs , G-Geography, H- HIstory and S- General Science only.
Unchiudaan : CGHS/Set-79/ यह सेट करेंट अफेयर्स , भूगोल , इतिहास और विज्ञान से सबंधित facebook पेज unchiudaan01 पर April 21 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है यह प्रश्न सभी परिक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग , पटना /उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ( इलाहाबाद ) /झारखण्ड लोक सेवा आयोग, रांची एवं अन्य आयोगों और एसएससी ,रेलवे ,बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है —-
1681.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ? (8 मार्च /13 फरवरी /11 फरवरी /24 मार्च )
1682.निम्नलिखित में कौन सी जलधारा गर्म है ? ( फॉकलैंड / लैब्रोडोर / कनारी / ब्राजील )
1683.आयोडीकृत लवण में क्या रहता है ? ( मुक्त आयोडीन / कैल्शियम आयोडाइड / मैग्नेशियम आयोडाइड / पोटाशियम आयोडाइड )
1684.देश का पहला सैंडलवुड संग्रहालय का निर्माण किस राज्य में हुआ ? ( केरल / कर्नाटक / तमिलनाडु / महाराष्ट्र )
1685. देश का पहला मॉस गार्डन किस राज्य में विकसित किया गया ? ( उत्तराखंड / उत्तर प्रदेश /मध्य प्रदेश/ तेलंगाना )
1686.देश के किस पहले केंद्रशासित प्रदेश को 100 प्रतिशत जैविक कृषि क्षेत्र घोषित किया गया? ( जम्मूकश्मीर / लद्दाख / पुदुचेरी / लक्षद्वीप
1687.मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ? ( अशोक / चन्द्रगुप्त मौर्य /बिम्बिसार / महापदमनंद )
1688.देश में टिन का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? ( राजस्थान / मध्य प्रदेश / ओडिशा/छत्तीसगढ़ )
1689.भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतों के लिए कुल कितने विषय निर्धारित है ? ( 27 / 28 / 29 / 30 )
1690.निम्न में विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ? ( डायनेमो / ट्रांसफार्मर / विद्युत मोटर / इंडक्टर )
1681.8 मार्च 1682.ब्राजील 1683.पोटेशियम आयोडाइड 1684. कर्नाटक 1685.उत्तराखंड 1686.लक्षद्वीप 1687.महापदमनंद 1688.छत्तीसगढ 1689 29 1690.विद्युत मोटर
unchiudaan : CGHS/Set-78/ April 21
unchiudaan : CGHS/Set-77/ April 21