unchiudaan : CGHS/Set-83 /April 21
unchiudaan : CGHS/Set-83 /April 21
This set of CGHS related to C- Current Affairs , G-Geography, H- HIstory and S- General Science only.
Unchiudaan : CGHS/Set-83/ यह सेट करेंट अफेयर्स , भूगोल , इतिहास और विज्ञान से सबंधित facebook पेज unchiudaan01 पर April 21 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है यह प्रश्न सभी परिक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग , पटना /उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ( इलाहाबाद ) /झारखण्ड लोक सेवा आयोग, रांची एवं अन्य आयोगों और एसएससी ,रेलवे ,बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है —-
1721. आईपीएल T-20 में सबसे तेज 143 पारी में 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय कौन बने?
( रोहित शर्मा / विराट कोहली / के एल राहुल / महेंद्र सिंह धोनी )
1722.नाईन्टी ईस्ट रिज किस महासागर में स्थित है ? ( प्रशांत /हिन्द /अटलांटिक /आर्कटिक )
1723. मानव शरीर में लगभग कितना प्रतिशत पानी होता है ? ( 20/30/40/70 )
1724.दुनिया का पहला ऊर्जा द्वीप बनाने की घोषणा किस देश ने की ? ( भारत /चीन /अमेरिका /डेनमार्क )
1725. IPL में सबसे पहले 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने ? (डेविड वॉर्नर / विराट कोहली / शिखर धवन / रोहित शर्मा )
1726.आत्मीय सभा के संस्थापक कौन थे ? ( स्वामी दयानन्द सरस्वती /एनी बेसेंट / राजाराम मोहन रॉय / ईश्वर चंद विद्यासागर )
1727.रुर बेसिन औद्योगिक क्षेत्र किस देश में स्थित है ? ( चीन /जापान/ भारत /जर्मनी )
1728.निम्नलिखित में कौन सा फॉस्फोरस जब वायु तथा अंधेरे में रखा जाता है, तो स्वतः दीप्त हो उठता है ? ( स्वेत /लाल/सिंदूरी /बैंगनी )
1729.कौन सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है ? (गंगा / ब्रह्मपुत्र / नर्मदा / कृष्णा )
1730.नागी डैम पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है ? (उत्तर प्रदेश /मध्यप्रदेश / हिमाचल प्रदेश /बिहार )
1721.के एल राहुल 1722. हिंद 1723. 70 1724. डेनमार्क 1725.विराट कोहली 1726.राजा राम मोहन राय 1727.जर्मनी 1728.श्वेत 1729 नर्मदा 1730.बिहार
unchiudaan : CGHS/Set-82 / April 21
unchiudaan : CGHS/Set-81 / April 21