unchiudaan : CGHS/Set-90/Jan 2022
unchiudaan : CGHS/Set-90/Jan 2022
This set of CGHS related to C- Current Affairs , G-Geography, H- HIstory and S- General Science only.
Unchiudaan : CGHS/Set-90/Jan 2022 यह सेट करेंट अफेयर्स, भूगोल, इतिहास और विज्ञान से सबंधित facebook पेज unchiudaan01 पर January 2022 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है यह प्रश्न सभी परिक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग , पटना /उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ( इलाहाबाद ) /झारखण्ड लोक सेवा आयोग, रांची एवं अन्य आयोगों और एसएससी ,रेलवे ,बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है —-
Most Important Questions
Most Important Questions
2311. जल मेट्रो परियोजना वाला देश का पहला शहर कौन बना ? ( मुंबई /कन्याकुमारी /कोच्चि / चेन्नई )
2312.हुमायूँ का मकबरा कहाँ स्थित है ? ( आगरा /लाहौर / दिल्ली /अजमेर )
2313. अग्नि की उड़ान पुस्तक के लेखक कौन हैं ? (ए पी जे अब्दुल कलाम / सचिन तेंदुलकर /चेतन भगत /अटल बिहारी बाजपेयी )
2314. निम्नलिखित में पृथ्वी का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है ? (प्रशांत /हिन्द /आर्कटिक /अटलांटिक )
2315. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहने वाली धातु कौन है ? ( पारा /कैल्शियम /मैग्नीशियम /सोडियम )
2316. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहने वाली अधातु कौन है ? (ब्रोमीन /पारा /क्लोरीन /आयोडीन )
2317.प्लास्टिक से पर्यावरण बचाने के लिए कहाँ ‘बर्तन बैंक’ शुरू किया गया ? ( सूरत / बड़ोदरा/ इंदौर /रायपुर )
2318.द इंडियन स्ट्रगल नामक पुस्तक किसने लिखी ? ( महात्मा गांधी / जवाहर लाल नेहरू / सुभाषचंद्र बोस / वल्लभ भाई पटेल )
2319.जवाहर सागर जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?( नर्मदा /चम्बल /ताप्ती /माही )
2320. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ? (राजीव कुमार /अमिताभ कांत /अरविंद पनगढ़िया /राव इंद्रजीत सिंह )
2311. कोच्चि 2312. दिल्ली 2313. ए पी जे अब्दुल कलाम 2314. प्रशांत 2315. पारा 2316. ब्रोमीन 2317. रायपुर 2318. सुभाषचंद्र बोस 2319. चंबल 2320 .अरविंद पनगढ़िया
unchiudaan : CGHS/Set-89/May 21
unchiudaan : CGHS/Set-88/May 21