Unchiudaan Daily Current Affairs 09 Feb, 2024
Unchiudaan Daily Current Affairs 09 Feb, 2024
Unchiudaan Daily Current Affairs 08 Feb, 2024
- कजाकिस्तान के सबसे युवा (43 वर्ष) प्रधानमंत्री कौन बने ? ओल्जास बेक्टेनोव (अमानत पार्टी)
- नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा, भारत सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार (31 दिसंबर, 2023 तक) भारत की मौजूदा कुल सौर ऊर्जा क्षमता कितनी मेगावाट है ? 73318
* कुल सौर ऊर्जा क्षमता के मामले में राजस्थान 18777 मेगावाट के साथ देश में शीर्ष और गुजरात दूसरे स्थान (10349 मेगावाट) पर है। तीसरा कर्नाटक – 9412 और चौथा तमिलनाडु – 7360 मेगावाट * छत पर स्थापित सोलर प्रणाली क्षमता के संदर्भ में जहाँ गुजरात 2898 मेगावाट के साथ सूची में सबसे ऊपर है,वहीं 1716 मेगावाट के साथ महाराष्ट्र दूसरे और 1562 मेगावाट के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर है। - भारतीय नौसेना के लिए भारत में दूसरे वेरी लो फ्रीक्वेंसी संचार स्टेशन का स्थापना कहाँ किया जा रहा है ? विकाराबाद,तेलंगाना
* तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में आईएनएस कट्टाबोम्मन रडार स्टेशन अपनी तरह का पहला स्टेशन था। - हाल ही चर्चा में रहा जिंजी किला किस राज्य में स्थित है ? तमिलनाडु
* भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए मराठा सैन्य परिदृश्य को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए नामांकित किया गया है। इस नामांकन के बारह घटक भाग हैं – महाराष्ट्र में सालहेर किला, शिवनेरी किला, लोहागढ़, खंडेरी किला, रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला किला, विजय दुर्ग, सिंधुदुर्ग और तमिलनाडु में जिंजी किला।
* वर्तमान में भारत में 42 विश्व धरोहर स्थल हैं, जिनमें से 34 सांस्कृतिक स्थल हैं, सात प्राकृतिक स्थल हैं जबकि एक मिश्रित स्थल है। - यूनेस्को ने किस देश के फुटबॉलर विनीसियस जूनियर को “सभी के लिए शिक्षा के लिए सद्भावना राजदूत” नामित किया ? ब्राजील
* पेले के बाद विनीसियस जूनियर (पूरा नाम- विनीसियस जोस पैक्साओ डी ओलिवेरा जूनियर) सद्भावना राजदूत बनने वाले दूसरे ब्राजीलियाई फुटबॉलर हैं। - 7 फरवरी को ऊर्जा और संसाधन संस्थान – टेरी द्वारा विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2024 के 23 वें संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ ? नई दिल्ली
* सम्मेलन का विषय – “सतत विकास और जलवायु न्याय के लिए नेतृत्व” रखा गया है। - मानव रहित हवाई वाहन प्रणालियों के आतंकियों का मुकाबला करने के लिए पहली बार भारत – यूरोपीय संघ गोलमेज सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित हुआ ? नई दिल्ली
- आरबीआई ने लगातार छठी बार रेपो रेट की दर कितने प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है ? 6.50 प्रतिशत
- सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप 2024 खिताब संयुक्त रूप से किन देशों ने जीता ? भारत और बांग्लादेश
- दक्षिण एशिया के पहले महिला हैंडबॉल लीग का आयोजन 2025 में कहाँ होगा ? भारत
.3160.इतिहास में पहली बार किस राज्य सरकार ने सिकल सेल रोग नियंत्रण कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए समिति का गठन किया ? (B) महाराष्ट्र
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3161.समान नागरिक संहिता बिल को स्वतंत्र भारत में लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है ?
(A) तमिलनाडु (B) महाराष्ट्र (C) उत्तराखंड (D) गोवा