You are currently viewing Unchiudaan Daily Current Affairs 30 Jan, 2024
Daily Current Affairs 30 Jan, 2024 Unchiudaan

Unchiudaan Daily Current Affairs 30 Jan, 2024

Unchiudaan Daily Current Affairs 30 Jan, 2024

Unchiudaan Daily Current Affairs 30 Jan, 2024


Unchiudaan Daily Current Affairs 29 Jan, 2024


  1. दुनिया की सबसे ऊँची (243 मीटर) प्रतिमा डॉ राजेंद्र प्रसाद की कहाँ लगेगी ? पटना,बिहार
    * वर्तमान में दुनिया की सबसे ऊँची (182 मीटर) प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नाम से सरदार वल्लभभाई पटेल की गुजरात के नर्मदा तट पर स्थित है।
  2. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भारत का पहला केंद्रीय पुलिस विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया किया जा रहा है ? ग्रेटर नोएडा
  3. भारत और किस देश के बीच सैन्य अभ्यास “सदा तनसीक” 2024 का पहला संस्करण महाजन,राजस्थान में आयोजित हुआ ? सऊदी अरब
  4. केंद्र सरकार ने अपनी तरह के पहले पहल “होम स्टे योजना” के तहत तिब्बत सीमा पर स्थित किस पहले गांव को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में पुनर्निर्माण और पुनर्वास करने का निर्णय लिया ? जादुंग गांव, उत्तराखंड
  5. पूर्वोत्तर के पहले पहले योग और प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल की नींव कहाँ रखी गयी ? दिहिंग खामटीघाट (डिब्रूगढ़) ,असम
  6. केंद्र सरकार ने स्‍माइल योजना के तहत कितने शहरों को वर्ष 2026 तक भिक्षा मुक्‍त बनाने का लक्ष्य रखा ? 30
    * सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा भिखारियों और ट्रांसजेंडरों के पुनर्वास के लिए “स्माइल – Support for Marginalized Individuals for Livelihood and Enterprise)” योजना को फरवरी 2022 में शुरू किया गया था।
  7. जनवरी 2024 में सिमोर्ग सैटेलाइट लांच वाहन का उपयोग करके किस देश ने पहली बार एक साथ तीन उपग्रह महदा,कैहान-2 और हत्फ-1 का प्रक्षेपण किया ? ईरान
  8. 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में किसे बेस्ट एक्टर और ऐक्ट्रेस का अवार्ड मिला ? रणवीर कपूर (एनिमल) और आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
    * बेस्ट फिल्म – 12वीं फेल, बेस्ट डायरेक्टर – विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल), बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स – विक्रांत मैसी (12वीं फेल), बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स – रानी मुखर्जी ( मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे), शेफाली शाह (थ्री ऑफ अस)
  9. 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारीयों का सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित हुआ ? मुंबई
  10. ओमान के मस्कट में आयोजित एफआईएच हॉकी 5 महिला वर्ल्ड कप 2024 में भारत को हराकर किस देश ने खिताब जीता ? नीदरलैंड

Q.3153.सड़क हादसों की रोकथाम के लिए “सड़क सुरक्षा फोर्स” लांच करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? (A) पंजाब

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3154.चर्चा में रहा “किंग पेयर” शब्द किस खेल से संबंधित है ? 2

(A) टेनिस (B) हॉकी (C) क्रिकेट (D) निशानेबाजी



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.