पंचामृत इतिहास SET- 1
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- निम्नांकित में से कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ है ?
(a) बारह अंग
(b) बारह उपांग
(c) चौदह पूर्व
(d) चौदह अपूर्व
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - “मात्र एक मुट्ठी बाजरे केे चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता” यह कथन किससे संबंधित है ?
(a) अलाउद्दीन खिजली
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) शेरशाह
(d) बाबर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - आजाद दस्ता किस आंदोलन के दौरान सक्रिय रहा ?
(a) चंपारण
(b) खिलाफत
(c) असहयोग
(d) सविनय अवज्ञा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - बिहार में असहयोग आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) हसन इमाम
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) ब्रजकिशोर प्रसाद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - पटना में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था ?
(a) पीर अली
(b) हैदर अली
(c) अमर सिंह
(d) बहाबी उलेमा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (c) चौदह पूर्व
14 पूर्व प्राचीनतम जैन ग्रंथ है। महावीर द्वारा 14 पूर्वों के विषय में जानने वाले तत्कालीन संघ अध्यक्ष सम्मूत विजय तथा भद्रबाहु अंतिम व्यक्ति थे। 12 अंग में जैन सिद्धांतों का संकलन प्रथम जैन सभा में किया गया था। - (c) शेरशाह
- (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
आजाद दस्ता भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सक्रिय रहा। जयप्रकाश नारायण ने युवकों को गोरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित करने के लिए नेपाल में आजाद दस्ता का गठन किया था। सियाराम सिंह ने भागलपुर में आजाद दस्ता का गठन किया। - (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
बिहार में असहयोग आंदोलन के प्रमुख नेता राजेंद्र प्रसाद और हसन इमाम थे। इस आंदोलन का प्रमुख केंद्र मुजफ्फरपुर था। - (a) पीर अली बिहार में 1857 विद्रोह की शुरुआत 12 जून 1857 को देवघर जिले के रोहिणी गांव से हुई।
पटना में 3 जुलाई 1857 को एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में यह विद्रोह शुरू हुआ।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 6.बहावी आंदोलन से प्रेरित आंदोलन कौन सा था ?
(a) चंपारण
(b) असहयोग
(c) बिरसा
(d) फरायजी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)