पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-16
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- 1761 में पटना में अंग्रेजों के सहयोग से किस मुग़ल शासक का राज्याभिषेक हुआ ?
(a) मोहम्मदशाह रंगीला
(b) अहमदशाह
(c) आलमगीर द्वितीय
(d) शाहआलम द्वितीय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - 1830 के दशक में सिताना और पटना किस आंदोलन/विद्रोह के प्रमुख केंद्र रहे ?
(a) सन्यासी
(b) वहाबी
(c) लोटा
(d) नोनिया
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - 1651 में पटना में किसने स्थायी फैक्ट्री की स्थापना की ?
(a) डेनिस
(b) ब्रिटिश
(c) फ्रांसीसी
(d) डच
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - बिहार में सर्वप्रथम पटना के बाद 1857 का विद्रोह किस दूसरे शहर में शुरू हुआ ?
(a) जगदीशपुर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) छपरा
(d) चंपारण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - गया जिले में स्थित विष्णुपद मंदिर की वर्तमान संरचना का निर्माण 1783 में किसने करवाया ?
(a) अहिल्याबाई होलकर
(b) लार्ड वारेन हेस्टिंग
(c) शाहआलम द्वितीय
(d) मालोजी राव
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (d) शाहआलम द्वितीय
पहला मुग़ल शासक फ़र्रुख़ सियर (शासनकाल 1713-1719) था जिसका राज्याभिषेक 1713 में पटना में हुआ था। - (b) वहाबी
‘वहाबी विद्रोह’ के प्रवर्तक रायबरेली के ‘सैय्यद अहमद’ थे। इस आन्दोलन का मुख्य केन्द्र पटना और सिताना शहर था।आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक तथा धार्मिक सुधार,मुस्लिमों पर पड़ने वाले पाश्चात्य प्रभावों का विरोध और ब्रिटिश सत्ता की समाप्ति था।विलायत अली और इनायत अली इस आन्दोलन के प्रमुख नायक थे।इसी आंदोलन से प्रेरित हाजीशरीय तुल्लाह के नेतृत्व में बंगाल में फरायजी आंदोलन हुआ था। - (b) ब्रिटिश
- (b) मुजफ्फरपुर
पटना में 3 जुलाई को पीरअली के नेतृत्व में ,25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में तथा 26 जुलाई को आरा (जगदीशपुर) में बाबू वीर कुंवर सिंह के नेतृत्व में1857 का विद्रोह शुरू हुआ। - (a) अहिल्याबाई होलकर
Q 6.प्राचीन भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ? (d) समुद्रगुप्त
(a) चंद्रगुप्त मौर्य (b) पुष्यमित्र शुंग (c) कनिष्क (d) समुद्रगुप्त
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.प्रथम भारतीय कौन थे जिन्हें गवर्नर हॉउस ऑफ लॉर्ड्स तथा प्रिवी काउंसिल हेतू सदस्यता प्रदान की गयी ?
(a) डॉ सच्चिनान्द सिन्हा (b) डॉ राजेंद्र प्रसाद (c) अनुग्रह नारायण सिंह (d) डॉ श्री कृष्ण सिंह
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)