पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-19
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- शिवाजी के तोपखाने का प्रमुख निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(a) सिद्दी इब्राहिम
(b) इब्राहिम गर्दी
(c) मलिक बिन इब्राहिम
(d) इब्राहिम हुसैन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - महाजनी प्रथा का सर्वप्रथम उल्लेख निम्नलिखित में से किस प्राचीन ग्रन्थ में हुआ है ?
(a) महाभारत
(b) रामायण
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) मनुस्मृति
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - बिहार की विजय में किस मुगल शासक ने भाग लिया था ?
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) जहांगीर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - तैमूरलंग के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ ?
(a) लोदी
(b) सैयद
(c) तुगलक
(d) खिलजी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - जौनपुर नगर का स्थापना किसने किया ?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) इब्राहीम शाह शर्की
(d) सिकंदर लोदी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (a) सिद्दी इब्राहिम
- (c) शतपथ ब्राह्मण
- (c) अकबर
अकबर ने बंगाल और बिहार को 1575-76 में अपने साम्राज्य के अधीन किया था। - (b) सैयद
तैमूर का आक्रमण तुगलक शासक नासिरूद्दीन महमूद (1394- 1412) के काल में 1398 मंे हुआ था। - (a) फिरोजशाह तुगलक
जौनपुर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने अपने चचेरे भाई जौना खां (मुहम्मद बिन तुगलक) की स्मृति में की थी।
Q 6.किसने कविराज की उपाधि धारण की ? (b) समुद्रगुप्त
(a) कुमारगुप्त (b) समुद्रगुप्त (c) स्कंदगुप्त (d) चंद्र गुप्त मौर्य
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.किस बादशाह के काल में मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ?
(a) हुमायूं (b) अकबर (c) जहांगीर (d) औरंगजेब
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)