पंचामृत इतिहास SET- 3
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- ब्रिटिश प्रशासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ ?
(a) 1905
(b) 1908
(c) 1912
(d) 1911
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - वह प्रथम मुगल शासक कौन था जिसका राज्याभिषेक बिहार में हुआ ?
(a) जहांगीर
(b) जहांदर शाह
(c) अकबर
(d) शाह आलम द्वितीय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - किसने महात्मा गांधी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ के तौर पर संबोधित किया था ?
(a) जवाहर लाल नहेरू
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(d) सुभाष चन्द्र बोस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - 1929 में जारी किए गए दीपावली घोषणा पत्र का संबंध किससे था ?
(a) सांप्रदायिक समस्या
(b) डोमिनियन स्टेटस
(c) कृषक नेता
(d) अस्पृश्यता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का किसने विरोध किया था ?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) एन जी रंगा
(c) राजकुमार शुक्ल
(d) राजेन्द्र प्रसाद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (c) 1912
- (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
फर्रूखशियर पहला मुगल शासक था, जिसका राज्याभिषेक 1713 ई0 में पटना में हुआ था। उन्हें घृणित कायर भी कहा जाता है। - (c) रवीन्द्र नाथ टैगोर
चंपारण आंदोलन के दौरान रविंद्रनाथ टैगोर ने महात्मा गांधी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’के तौर पर संबोधित किया था। महात्मा गांधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता सुभाष चंद्र बोस ने कहा था। - (b) डोमिनियन स्टेटस
- (b) एन जी रंगा
Q 6 .महात्मा गांधी सर्वप्रथम किस वर्ष कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लिए ? (a) 1901
(a) 1901
(b) 1916
(c) 1919
(d) 1920
* 1901 में गांधीजी दक्षिण अफ्रीका प्रवास के मध्य में भारत आये थे और दिनशा इदुलजी वाचा की अध्यक्षता में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार भाग लिए थे।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट-4 में)
Q 7.अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस (AITUC) की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1920 (b) 1924 (c) 1925 (d) 1928
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)