पंचामृत इतिहास SET-4
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- सर्वप्रथम चारों आश्रमों के विषय में जानकारी कहाँ से मिलती है ?
(a) जाबालोपनिषद
(b) छन्दोग्योपनिषद
(c) मुण्डकोनिषद
(d) कठोपनिषद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - अहमद शाह अब्दाली का संघर्ष किसके साथ हुआ ?
(a) मराठा
(b) राजपूत
(c) मुगल
(d) सिख
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - मेवाड़ का कौन सा राजा विक्षिप्त हो गया और पुत्र द्वारा मारा गया ?
(a) राणा कुंभा
(b) राणा संगा
(c) लक्ष्मण सिंह
(d) राम मल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - भारतीय संगीत केवल मनुष्य मात्र को ही प्रभावित नहीं करता,यह पशुओं तक को भी मंत्र मुग्ध कर देता है।यह कथन किसका है ?
(a) अमीर खुसरो
(b) अलबरूनी
(c) इब्बतूता
(d) अबुल फजल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - 1909 के इंडियन कांउसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी ?
(a) द्वैध शासन
(b) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
(c) संघीय व्यवस्था
(d) प्रांतीय स्वायत्तता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (a) जाबालोपनिषद
- (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
अहमद शाह अब्दाली का वास्तविक नाम अहमद खां था। इसने 8 बार भारत पर आक्रमण किया। इसका संघर्ष मुगल, मराठा और सिख से हुआ,जिसमें पानीपत का तृतीय युद्ध सबसे महत्वपूर्ण है। - (a) राणा कुंभा
- (a) अमीर खुसरो
- (b) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
मांटेग्यू चेम्सफोर्ड 1919 के तहत प्रांतों में द्वैध शासन लागू की गई। 1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट के अंतर्गत मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन मंडल की व्यवस्था करना था। 1935 ई0 में भारत शासन अधिनियम के द्वारा प्रांतों में द्वैध शासन व्यवस्था को समाप्त कर, एक स्वतंत्र और स्वायत्त संवैधानिक आधार प्रदान किया गया।
Q 6.अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस (AITUC) की स्थापना किस वर्ष हुई ? (a) 1920
(a) 1920
(b) 1924
(c) 1925
(d) 1928
* इसकी स्थापना बंबई में की गयी थी और इसके प्रथम प्रधान लाला लाजपत राय थे।1929 में अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस में पहली बार विभाजन हुआ उस समय इसके अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरू थे।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट-4 में)
Q 7.अशोक का लघुशिलालेख I कहाँ से प्राप्त हुआ ?
(a) सहसराम
(b) केसरिया
(c) रामपूर्वा
(d) वैशाली
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)