पंचामृत इतिहास SET-8
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- अनाज भंडारण के लिए पटना में गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में पूरा हुआ ?
(a) वारेन हेंस्टिग्स
(b) सर जाॅन शोर
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) लार्ड कर्जन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की 1934 में पहली बैठक कहां हुई थी ?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) पटना
(d) लाहौर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - हेडगेवार ने किस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की ?
(a) 1924
(b) 1925
(c) 1927
(d) 1929
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - किसने गांधीजी के आंदोलनों को राजनीतिक फिरौती कहा ?
(a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(b) लार्ड वेव
(c) लॉर्ड लिनलिथगो
(d) लॉर्ड मांटेग्यू
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - डॉ राजेंद्र प्रसाद को 9 अगस्त 1942 को गिरफ्तार करके कहां भेजा गया ?
(a) कैंप जेल
(b) हजारीबाग जेल
(c) भागलपुर जेल
(d) बांकीपुर जेल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (c) लार्ड कार्नवालिस
1770 में बिहार में अकाल पड़ने के बाद वारेन हेस्टिंग ने गोलघर के निर्माण की योजना बनाई थी पर इसे पूरा लार्ड कार्नवालिस ने किया था । इसके वास्तुकार ब्रिटिश इंजिनियर कैप्टन जॉन गार्स्टिन थे। - (c) पटना
1931 में ही गंगाशरण सिन्हा ,रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना की थी और इसके अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव और सचिव जय प्रकाश नारायण थे। - (b) 1925
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय नागपुर में है। - (c) लॉर्ड लिनलिथगो
- (d) बांकीपुर जेल
डॉ. राजेंद्र प्रसाद को 9 अगस्त,1942 को सदाकत आश्रम से गिरफ्तार किया गया था।
Q 6.ताना भगत आंदोलन की शुरूआत किसके नेतृत्व में आरंभ हुई थी ? (a) जात्रा भगत
(a) जात्रा भगत (b) बलराम भगत (c) गुरुरक्षितणी भगत (d) श्याम भगत
* इस आन्दोलन की शुरुआत वर्ष 1914 ईं. में बिहार में हुई थी और 1919 में खत्म हुई थी। यह आन्दोलन लगान की ऊँची दर तथा
चौकीदारी कर के विरुद्ध किया गया था।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे ?
(a) उदयन (b) अशोक (c) बिंबिसार (d) महापद्मनंद
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)