विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 16
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता और परावर्तक के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए ?
(a) 25 सेंटीमीटर
(b) 25 मीटर
(c) 17 मीटर
(d) 17 सेंटीमीटर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - किस तापमान पर पानी का आयतन न्यूनतम और घनत्व अधिकतम होता है ?
(a) 4 डिग्री सेल्सियस
(b) -4 डिग्री सेल्सियस
(c) 39 डिग्री सेल्सियस
(d) 0 डिग्री सेल्सियस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - विटामिन बी 3 का रसायनिक नाम क्या है ?
(a) राइबोफ्लेबिन
(b) थायमिन
(c) नियाॅसिन
(d) फाॅलिक अम्ल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - जड़मानवता (क्रेटिनिज्म) किस हार्मोन की कमी से होता है ?
(a) थाइराॅक्सिन
(b) LTH
(c) STH
(d) GTH (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - फोटोक्रोमिक कांच में मुख्यतः किस पदार्थ के मिलाने से धूप में काला हो जाता है ?
(a) सिल्वर क्लोराइड
(b) सिल्वर नाइट्रेट
(c) सिल्वर ब्रोमाइड
(d) कोबाल्ट ऑक्साइड
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (c) 17 मीटर
- (a) 4 डिग्री सेल्सियस
- (c) नियाॅसिन
- (a) थाइराॅक्सिन
- (c) सिल्वर ब्रोमाइड
Q 6.यीस्ट (खमीर) किसका उदाहरण है ?(b) कवक
(a) जीवाणु (b) कवक (c) विषाणु (d) शैवाल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)
Q 7.ब्लीचिंग पावडर का रासायनिक संकेत निम्नलिखित में कौन सा है ?
(a) CaOCl2 (b) CaSO4 (c) CaCO3 (d) CaCl2
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 15