विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 8
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- मानव हृदय का कौन सा भाग पूर्णतया आक्सीकृत रूधिर को महाधमनी के द्वारा पूरे शरीर में भेजता है?
(a) दाहिना आलिंद
(b) बायां आलिंद
(c) दाहिना निलय
(d) बायां निलय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - जन्तु कोशिका में निम्नलिखित में से क्या अनुपस्थित होता है ?
(a) सेलुलोज की कोशिका भित्ति
(b) केन्द्रक
(c) गाॅल्जीकाय
(d) माइटोकोण्ड्रिया
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - खाना पकाने वाले LPG गैस को गंध युक्त बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
(a) ब्यूटेन
(b) प्रोपेन
(c) मरकैप्टेन
(d) मीथेन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में कौन सी धातु हाथ में पिघल जाती है ?
(a) गैलियम
(b) सीजियम
(c) पारा
(d) सोडियम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु कितने डिग्री सेल्सियस सुरक्षित तापमान है ?
(a) 4
(b) 8
(c) 10
(d) 0
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (d) बायां निलय
- (a) सेलुलोज की कोशिका भित्ति
- (c) मरकैप्टेन
- (a) गैलियम
- (a) 4
Q 6.फ्यूज तार की विशेषता है- (b) उच्च प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक
(a) निम्न प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक (b) उच्च प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक
(c) निम्न प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक (d) उच्च प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक
* फ्यूज का सिंद्धांत विद्युत के उष्मीय प्रभाव पर आधारित है।फ्यूज में प्रयुक्त होनेवाले तार का गलनांक निम्न एवं
प्रतिरोध उच्च होता है ताकि वोल्टेज बढ़ने पर फ्यूज तार तुरंत गल जाये,जिससे विद्युत् उपकरण नष्ट होने से बच जाए
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)
Q 7.डोलोमाइट किस धातु का अयस्क है ?
(a) लोहा (b) तांबा (c) जस्ता (d) मैग्नेशियम
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)