विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 9
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम-
(a) इन्नवर्टेज
(b) एमाइलेज
(c) एनहाइड्रेज
(d) डीहाइट्रोजीनेज
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में से किस मूल तत्वों की कमी के कारण हड्डी कमजोर होता है ?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) कैल्शियम
(d) फास्फोरस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - आतिशबाजी में आसमानी रंग किसके उपस्थिति के कारण होती है ?
(a) स्ट्रांशियम
(b) बेरियम
(c) स्ट्रांशियम सल्फेट
(d) स्ट्रांशियम कार्बोनेट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - वायु में किसकी अधिकता के कारण पेड़ो की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती हैं ?
(a) सल्फर डाय आक्साइड
(b) कार्बन डाय आक्साइड
(c) कार्बन मोनोआक्साइड
(d) बेंजीन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - गर्म करने पर बर्फ के आयतन पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) स्थिर रहता है
(d) पहले घटता है, फिर बढ़ता है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (b) एमाइलेज
- (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। (कैल्शियम और फास्फोरस दोनों)
- (c) स्ट्रांशियम सल्फेट
आतिशबाजी के दौरान हरा रंग बेरियम,लाल रंग स्ट्राॅन्शियम,पीला रंग सोडियम नाइट्रेट तथा सफ़ेद रंग मैग्नीशियम की उपस्थिति के कारण उत्पन्न होता है। - (a) सल्फर डाय आक्साइड
- (a) घटता है
बर्फ पिघल कर जब पानी बनती है तब उसका घनत्व बढ़ जाता है । अतः किसी वस्तु का घनत्व बढ़ने पर उसका आयतन कम हो जाता है। इसलिए बर्फ पिघलने के फलस्वरुप आयतन कम हो जाता है।
Q 6.डोलोमाइट किस धातु का अयस्क है ? (d) मैग्नेशियम
(a) लोहा (b) तांबा (c) जस्ता (d) मैग्नेशियम
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)
Q 7.डायनेमो-
(a) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है (b) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
(c) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है (d) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलता है
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)